लखीमपुर खीरी: डीएम ने कक्षा पांच की छात्रा विधि को बनाया स्वीप बाल एंबेसडर

लखीमपुर खीरी अमृत विचार। विधानसभा चुनाव में खीरी में मतदाता जागरूकता के लिए मिशन मोड में क्रियान्वित मुहिम “अबकी बार 90 पार” में जुड़ी लखनऊ पब्लिक स्कूल की कक्षा पांच की छात्रा 10 वर्षीय विधि सक्सेना ने डीएम महेंद्र बहादुर सिंह से मुलाकात करके मतदान जागरूकता वाला गीत सुनाया। कलेक्ट्रेट में सोमवार को करीब 11:30 …
लखीमपुर खीरी अमृत विचार। विधानसभा चुनाव में खीरी में मतदाता जागरूकता के लिए मिशन मोड में क्रियान्वित मुहिम “अबकी बार 90 पार” में जुड़ी लखनऊ पब्लिक स्कूल की कक्षा पांच की छात्रा 10 वर्षीय विधि सक्सेना ने डीएम महेंद्र बहादुर सिंह से मुलाकात करके मतदान जागरूकता वाला गीत सुनाया।
कलेक्ट्रेट में सोमवार को करीब 11:30 बजे लखनऊ पब्लिक स्कूल की कक्षा पांच की 10 वर्षीय छात्रा विधि सक्सेना अपने पिता अतुल सक्सेना के साथ कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची, जहां जिला निर्वाचन अधिकारी, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बालिका विधि सक्सेना से मतदान जागरूकता गीत सुना। इस दौरान डीएम ने विधि सक्सेना को ना केवल मतदान का निमंत्रण दिया बल्कि उन्हें बाल एंबेसडर भी बनाया।
इसके बाद डीएम ने बाल अंबेसडर को एनआईसी में उपस्थित मा. भारत निर्वाचन आयोग से सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामित सामान्य प्रेक्षक गणों से मुलाकात कराई। इस दौरान प्रेक्षकों ने न केवल मतदान जागरूकता गीत सुना बल्कि उन्हें अपने साथ सूक्ष्म जलपान भी कराया। इस दौरान अफसरों व प्रेक्षक गणों ने छात्रा का उत्साह बढ़ाया।
बाल एंबेसडर 10 वर्षीय बालिका विधि सक्सेना बताती हैं कि वह डीएम सर की “अबकी बार 90 बार” मुहिम से खासा प्रभावित हैं, इसलिए उन्होंने अपने पिता से डीएम की इस मुहिम के लिए मतदान जागरूकता गीत गाने की इच्छा जताई। इस पर उन्होंने अपने पिता द्वारा रचित गीत को गाकर न केवल सभी का मन मोहा बल्कि मत के महत्व को समझाते हुए मतदान की अपील की। वह बताती हैं कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि डीएम उन्हें इस मतदान में बाल अंबेसडर बनाएंगे। विधि ने बताया कि वह अपने सभी रिश्तेदारों, विद्यालय के सभी साथी छात्र छात्राओं को डीएम के निमंत्रण को स्वयं बांट रही।
सोशल प्लेटफार्म पर तैरा छात्रा का जागरूकता गीत, अधिकारी-कर्मचारियों ने खूब किया शेयर
मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से बालिका विधि सक्सेना का मनमोहक एवं मतदाता जागरूकता प्रेरक गीत डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर करते ही न केवल अफसरों कर्मचारियों ने बल्कि आम मतदाताओ में भी सोशल प्लेटफॉर्म पर इसे शेयर करने की होड़ लग गई।