लखीमपुर-खीरी: मनचलों ने किशोरी से की छेड़छाड़, विरोध करने पर भाई को पीटा

लखीमपुर-खीरी: मनचलों ने किशोरी से की छेड़छाड़, विरोध करने पर भाई को पीटा

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। दुकान से सामान लेकर वापस लौट रही एक किशोरी को दो युवकों ने दिनदहाड़े दबोच लिया और उसके साथ अश्लील हरकतें की। किशोरी ने घर आकर भाई को पूरी बात बताई। भाई जब आरोपियों के पास गया और विरोध जताया तो दोनों युवकों ने उसकी भी जमकर पिटाई कर दी। सदर कोतवाली …

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। दुकान से सामान लेकर वापस लौट रही एक किशोरी को दो युवकों ने दिनदहाड़े दबोच लिया और उसके साथ अश्लील हरकतें की। किशोरी ने घर आकर भाई को पूरी बात बताई। भाई जब आरोपियों के पास गया और विरोध जताया तो दोनों युवकों ने उसकी भी जमकर पिटाई कर दी। सदर कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

शहर से सटे एक कांशीराम कॉलोनी निवासी एक युवक ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर उसकी बहन लालपुर बैरियर पर स्थित दुकान पर सामान लेने गई थी। सामान लेकर वापस आते समय नयापुरवा निवासी संदीप और धीरज ने उसकी बहन को रोक लिया। उसके साथ अश्लील हरकतें की। बहन ने जब विरोध किया तो उसे धमकाया।

किसी तरह से आरोपियों के चंगुल से छूटकर वह घर पहुंची और अपने छोटे भाई को पूरी घटना बताई। इस पर उसका भाई जब आरोपियों के पास गया और बहन से छेड़छाड़ करने का विरोध किया तो आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। शोर शराबा होने पर तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने हस्तक्षेप कर उसे बचाया। हमलावरों की पिटाई से युवक घायल हो गया।

घायल युवक पीड़ित बहन के साथ सदर कोतवाली पहुंचा और पुलिस को तहरीर दी।प्रभारी निरीक्षक सदर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: रोडवेज बस लूटकांड का खुलासा, हमलावरों को सबक सिखाने के लिए चालक-परिचालक ने गढ़ी थी लूट की कहानी

ताजा समाचार

नवरात्र में मैहर में मांसाहारी भोजन पर प्रतिबंध, भोपाल और इंदौर में चार त्योहारों के लिए ऐसे ही आदेश 
उन्नाव में घर में अकेली महिला का मिला रक्तरंजित शव, कुल्हाड़ी से वार कर हत्या किए जाने की आशंका 
प्रतापगढ़: खेलने के दौरान गला कसने से मासूम की मौत, परिवार में कोहराम
मध्यप्रदेश सरकार ने विक्रम विश्वविद्यालय का नाम बदलकर किया 'सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय' 
दिल्ली में भाजपा सरकार बनने से राम राज्य की शुरुआत हुई: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
Kanpur: निर्माण कार्य रोकने पर दो पक्षों में जमकर बवाल, पथराव के साथ हुई मारपीट, 39 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज