हरदोई: टडियावा थाना क्षेत्र में हुआ हादसा, तार की चपेट में आने से मजदूर की हुई मौत
हरदोई। जिले के टडियावा थाना क्षेत्र में काम करते वक्त पहले से टूटा पड़ा हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आने से मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना परिजनों को दी गई तो परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे …
हरदोई। जिले के टडियावा थाना क्षेत्र में काम करते वक्त पहले से टूटा पड़ा हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आने से मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना परिजनों को दी गई तो परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।
जानकारी मुताबिक जनपद मैनपुरी कोतवाली मैनपुरी के गांव इटौरा निवासी शिवा 21 पुत्र राम लडैते मेहनत मजदूरी करता था। वह अविवाहित है और अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। घटना की जानकारी देते हुए मृतक के भाई रिंकू ने बताया कि मैनपुरी निवासी सुखदेव यादव गांव के ही करीब दर्जनभर मजदूरों को 15 दिन पूर्व लेकर टडियावा थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में नाली निर्माण का कार्य करा रहा था।
पढ़ें: सरकार किसानों के खिलाफ मुकदमे वापस ले और एमएसपी का कानून बनाये: मायावती
शुक्रवार की शाम शिवा काम कर रहा था। यहां पास में ही हाईटेंशन लाइन के टूटे पड़े तार को हटाते वक्त करंट लग गया। जिसकी चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे को लेकर मौके पर हड़कंप सा मच गया था। उधर, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लिया। इसके बाद शनिवार को पुलिस ने पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम कराया। ज्यादा जानकारी के लिए यहां भी क्लिक करें…
माइनर सफाई में ठेकेदार लिख रहे सरकारी धन के बर्बादी की इबारत..जानें ऐसा क्यों?
उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त शासन चलाने की बात हो रही है, लेकिन जिम्मेदार अफसरों की खाऊ कमाऊ नीति के चलते ये सख्ती रूदौली के नहर विभाग के ठेकेदारों पर बिल्कुल नही दिख रही है। यहीं कारण है की विगत तीन वर्षों से कागजों पर माइनर की सफाई हो रही है, जबकि सच्चाई कोसों दूर है।