कानपुर में भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए 3 नए नाम, 5 का पैनल: वर्तमान और निवर्तमान अध्यक्ष का नाम भी शामिल होगा
कानपुर, अमृत विचार। भाजपा के मंडल अध्यक्षों के बाद अब जिलाध्यक्ष के चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। दक्षिण और ग्रामीण में चुनाव को लेकर 9 जनवरी को नामांकन होंगे। उत्तर जिले में 10 जनवरी को नामांकन कराने की तैयारी है। पार्टी नेतृत्व ने नियम जारी कर दिये हैं। 45 से 60 वर्ष की आयु के बीच के ही नेता जिलाध्यक्ष चुनाव में नामांकन करा सकेंगे।
जिलाध्यक्ष चुनाव में जिला चुनाव कमेटी आपसी सहमति बनाकर 5 नामों का पैनल तैयार कर प्रदेश नेतृत्व को भेजेगी। 3 नए नामों के अलावा वर्तमान और निवर्तमान अध्यक्ष का नाम भी शामिल होगा। जिलाध्यक्ष के चयन को लेकर बनाई गई कोर कमेटी इन 5 नामों के बीच से ही किसी एक चेहरे पर आम सहमति बनाने का प्रयास करेगी।
भाजपा दक्षिण जिला मीडिया प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि भाजपा दक्षिण जिले में जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय परिषद के सदस्य पद के लिए आवेदक 9 जनवरी को दक्षिण पार्टी कार्यालय में दोपहर 12 से 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। दोपहर 3 से 4 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच एवं पर्चा वापसी की जाएगी। सायं 4 से 6 बजे तक चुनाव की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।
पार्टी कार्यालय में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला चुनाव अधिकारी कांता कर्दम एवं जिला पर्यवेक्षक जयप्रकाश चतुर्वेदी आवेदन पत्र स्वीकार करेंगे। आवेदक को अपने आवेदन पत्र के साथ हाई स्कूल प्रमाण पत्र की छाया प्रति लगाना आवश्यक होगा। किसी भी अपराध में संलिप्त कार्यकर्ताओं का नामांकन निरस्त कर दिया जाएगा। नामांकन के समय दो प्रस्तावक एवं एक समर्थक आवश्यक होगा।
चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई
भाजपा नेतृत्व ने उत्तर जिलाध्यक्ष के चुनाव की जिम्मेदारी संगम लाल, दक्षिण जिलाध्यक्ष के चुनाव की जिम्मेदारी कांता कर्दम एवं जिला पर्यवेक्षक जयप्रकाश चतुर्वेदी और ग्रामीण जिलाध्यक्ष के चुनाव की जिम्मेदारी संजय निषाद को सौंपी है।
तीनों जिलों का चुनाव पर्यवेक्षक जयप्रकाश चतुर्वेदी को बनाया गया है। कानपुर उत्तर, दक्षिण और ग्रामीण के नये जिलाध्यक्षों की घोषण इसी महीने होगी। कहा जा रहा है कि 13 से 15 जनवरी के बीच जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।