कोविड टीकाकरण अभियान: देश भर में 190.99 करोड़ से भी ज्यादा टीके लगे

नई दिल्ली। देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 190.99 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 190 करोड़ 99 लाख 44 हजार 803 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले …

नई दिल्ली। देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 190.99 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 190 करोड़ 99 लाख 44 हजार 803 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 2891 नये मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या 18 हजार 604 रह गयी है।

यह संक्रमित मामलों का 0.04 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.58 प्रतिशत हो गयी है। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 3295 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 25 लाख 73 हजार 460 कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.74 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में चार लाख 86 हजार 628 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में अब तक कुल 84 करोड़ 29 लाख 44 हजार 795 कोविड परीक्षण किए गये हैं।

यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ब्रह्मोस एक्सटेंडेड एयर वर्जन मिसाइल के सफल परीक्षण की दी बधाई

 

ताजा समाचार

Bareilly: हाउस टैक्स...कुर्की से बचने को अब आई माल-जेवर बेचने की नौबत
CSK vs RCB: चेपॉक में खेलना RCB के लिए बड़ी चुनौती, टीम में बदलाव की  जरूरत  
पीलीभीत: गोशाला में गड्ढों में सड़ रहे गोवंश के शव, जिम्मेदारों ने मिट्टी से पाटने की भी नहीं ली सुध
कानपुर में अवनीश दीक्षित के साथी मास्टरमाइंड हरेंद्र मसीह की जमानत खारिज; 1000 करोड़ की जमीन पर कब्जे के प्रयास का मामला...
राणा सांगा विवादः सपा सांसद के घर पर हुए हमले के विरोध में समाजवादी छात्र सभा ने किया विरोध प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी
टेककृति में झुमाएंगे सोनू निगम व अमान मलिक; IIT Kanpur में 27 से शुरू होगा टेककृति महोत्सव...