जानें फेसबुक के नए नाम Meta का मतलब?

जानें फेसबुक के नए नाम Meta का मतलब?

दुनियाभर में यूज होने वाला सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म Facebook का नया नामकरण लोगों के लिए उत्सुकता का कारण बना हुआ है। अब फेसबुक Meta के नाम से जाना जाएगा। कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग का कहना है कि फेसबुक केवल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं रहेगा। अब जो हम करने जा रहे हैं उसके लिए नए …

दुनियाभर में यूज होने वाला सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म Facebook का नया नामकरण लोगों के लिए उत्सुकता का कारण बना हुआ है। अब फेसबुक Meta के नाम से जाना जाएगा। कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग का कहना है कि फेसबुक केवल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं रहेगा। अब जो हम करने जा रहे हैं उसके लिए नए नाम के साथ जाने की जरूरत थी। इस नए कदम से सबकों पता लगेगा कि हम क्या कर रहे हैं और क्या करने जा रहे हैं।

Meta का मतलब?
फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग के मुताबिक मेटा का ग्रीक में मतलब Beyond होता है, यानी हद से पार। इसको ऐसे समझ सकते हैं कि कंपनी का नाम फेसबुक से बदलकर मेटा इसलिए किया गया है ताकी इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कहीं ज्यादा आगे एक वर्चुअल दुनिया में ले जाया जा सके।

Metaverse को भी जानें
मेटावर्स एक ऐसी वर्चुअल दुनिया होगी। जिसमें लोग अपने कमरे में बैठ कर एक साथ कई जगहों पर अलग अलग अवतार के जरिए अलग अलग काम कर सकते हैं। इंटरनेट की इस नई दुनिया को मेटावर्स का नाम दिया गया है। मेटावर्स तकनीक का ऐसा ब्रह्मांड जिसमें आभासी तौर पर इंसान उन जगहों पर मौजूद हो सकता है, जिसे वर्चुअल एंड ऑगमेंटेड रियलिटी यानी संवर्धित वास्तविकता के जरिए हासिल किया जा सके।

बदले नाम का यह होगा असर
फेसबुक ने अपने ब्लॉग में मेटावर्स को समझाते हुए लिखा है, आप मेटावर्स के जरिए दूर बैठे दोस्तों के साथ घूमने, काम करने, खेलने, सीखने, खरीदारी करने, और बहुत कुछ करने में सक्षम होंगे। यह ऑनलाइन अधिक समय बिताने से ज्यादा आपके द्वारा ऑनलाइन दुनिया में खर्च किए जाने वाले समय को और अधिक सार्थक बनाने के बारे में है। इससे आप बिना यात्रा के आफिस में पहुंच सकेंगे, दोस्तों के साथ संगीत कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे। यह  इंटरनेट की पूरी तरह से 3डी दुनिया होगी।

यह भी पढ़े-

Amazon Great Indian Festival sale: Oppo का 5G स्मार्टफोन 800 रुपए खरीदें, करना होगा ये काम

ताजा समाचार

Etawah News: नए साल 2025 में होंगे टाइगर के दीदार, तैयारी जारी, Safari Park आने वालों को ये भी दिया जाएगा
Manmohan Singh Death: जब मनमोहन ने कहा था..मेरी गड्डी तो मारुति 800 है, मंत्री असीम अरुण ने फेसबुक पर साझा कीं पूर्व प्रधानमंत्री की स्मृतियां
कन्नौज में गंगा पुल की स्लैब खिसकी, भारी वाहन निकलने पर रोक: 35 वर्ष पहले तत्कालीन प्रधान मंत्री राजीव गंधी ने किया था पुल का उद्घाटन
महाकुम्भ 2025: निर्मल गंगा के संकल्प को साकार कर रहा नमामि गंगे मिशन
रामपुर: सैक्स रैकेट में शामिल नहीं होने पर महिला को दी जान से मारने की धमकी
रामपुर : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थे बेहद शरीफ इंसान -बेगम नूरबानो