खटीमा: जिलाधिकारी के पहुंचने से तहसील दिवस में बढ़े फरियादी, 39 समस्याएं दर्ज

खटीमा: जिलाधिकारी के पहुंचने से तहसील दिवस में बढ़े फरियादी, 39 समस्याएं दर्ज

खटीमा, अमृत विचार। विकासखंड सभागार में आयोजित तहसील दिवस में जिलाधिकारी के पहुंचने की खबर से अधिक संख्या में फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। तहसील दिवस में 39 फरियादें रखी गई जिनमें कुछ का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जबकि अन्य समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को सौंप अगले तहसील दिवस में रिपोर्ट देने …

खटीमा, अमृत विचार। विकासखंड सभागार में आयोजित तहसील दिवस में जिलाधिकारी के पहुंचने की खबर से अधिक संख्या में फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। तहसील दिवस में 39 फरियादें रखी गई जिनमें कुछ का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जबकि अन्य समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को सौंप अगले तहसील दिवस में रिपोर्ट देने को कहा गया है।

डीएम युगल किशोर पंत ने कहा कि हमें लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेकर उनका समय से निस्तारण कराना चाहिए। यह भी कहा कि जिन क्षेत्रों में पटवारी नहीं हैं वहां दूसरे क्षेत्र के पटवारी से काम लिया जाएगा।

तहसील दिवस में बिगराबाग निवासी दयाकिशन ततराड़ी, हिलव्यु कॉलोनी निवासी विमला जोशी, उमरकला निवासी लक्ष्मण सिंह ने राज्य आंदोलनकारियों के चिह्मनीकरण का मामला उठाया। खेतलसंडा खाम निवासी राजेंद्र राम ने केंद्रीय जाति प्रमाण पत्र, हलवाडी निवासी दान सिंह ने संपर्क मार्ग, नदन्ना की ग्राम प्रधान माया जोशी ने भू कटाव और एनएच पर पानी निकासी की समस्या उठाई। जबकि मुडेली निवासी शकुंतला ने नाली खुलवाने, सबौरा के राजेंद्र सिंह ने विरासत दर्ज कराने, चकरपुर व्यापार मंडल के चुनाव अधिकारी भैरव दत्त पांडे ने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने, राजीव नगर निवासी तुलसी ने आवास उपलब्ध कराने सहित पटवारियों के हड़ताल पर जाने के कारण हो रही दिक्कतों की भी समस्या रखी गई।

झनकट की प्रधान मीना जेठी ने हैंडपंप दुरुस्त कराने, बहुउद्देशीय भवन बनाए जाने जैसी समस्याएं उठाईं। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट, तहसीलदार शुभांगिनी, बीडीओ असित आनंद, डॉ. वीपी सिंह, अंबिका यादव, हयात सिंह बुंगला, पवन उप्रेती, अमित शाही, अंकित सक्सेना, मनोज गुणवंत, राजूराम आदि रहे।