कानपुर: हर्ष व उल्लास के साथ गोल्डी ने लकी ड्रा में बांटे करोड़ों के इनाम

कानपुर: हर्ष व उल्लास के साथ गोल्डी ने लकी ड्रा में बांटे करोड़ों के इनाम

कानपुर। देश के सुप्रसिद्ध मसालों के निर्माता मै. शुभम गोल्डी मसाले प्रा.लि. ने पूर्व में घोषित गोल्डी हंगामा सुपर स्टार व हम सब एक हैं उपहार योजना का लकी ड्रा बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन विधान परिषद सदस्य सलिल ने किया। अपने सम्बोधन में विश्नोई ने संस्थान को …

कानपुर। देश के सुप्रसिद्ध मसालों के निर्माता मै. शुभम गोल्डी मसाले प्रा.लि. ने पूर्व में घोषित गोल्डी हंगामा सुपर स्टार व हम सब एक हैं उपहार योजना का लकी ड्रा बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन विधान परिषद सदस्य सलिल ने किया।

अपने सम्बोधन में विश्नोई ने संस्थान को उत्तरोत्तर प्रगति की कामना करते हुए गोल्डी समूह के निदेशकों, वितरकों और कर्मचारियों की कड़ी मेहनत बढ़िया क्वालिटी और वाजिब दाम की सराहना की और कहा कि बदलते मार्केटिंग परिवेश को ध्यान में रखते हुए टेक्नोलॉजी, उत्पादन विस्तार, मार्केटिंग तथा प्रचार में जो नये नये प्रयोग किये गये वहीं गोल्डी की सफलता के मूलमंत्र है।कार्यक्रम में गोल्डी हंगामा सुपर स्टार उपहार योजना का लकी ड्रा सम्पन्न हुआ।

जिसके अन्तर्गत प्रथम पुरस्कार आठ कारें, 20 दुबई (विदेश) यात्रा, 60 बजाज मोटर साइकिलें सहित कुल 11000 से भी ज्यादा पुरस्कार घोषित किये गये। इसके साथ ही हम सब एक हैं उपहार योजना के लकी ड्रा के अन्तर्गत 11 मारूती आल्टो कारें, 111 बजाज मोटर साइकिलों सहित 25,000 से भी अधिक पुरस्कार घोषित किये गये।कम्पनी के निदेशक सुरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि गोल्डी ने प्रारम्भ से लेकर आज तक ग्राहकों के हित को सर्वोपरि रखा है।

निदेशक सोम गोयनका ने गोल्डी की मार्केटिंग को नीति का खुलासा करते हुए बताया कि गोल्डी द्वारा अपने सभी वितरकों के मध्य समान मार्केटिंग सिस्टम से ही सफलता के इस मुकाम पर अपनी जगह बनाई। निर्देशक आकाश गोयनका, शुभम् गुप्ता व सुदीप गोयनका ने कम्पनी की प्रगति, पैकेजिंग, निर्माण, नेटवर्क पर प्रकाश डालते हुए भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया गया और देश के साथ विदेशों में भी गोल्डी मसाले को महक को बढ़ाने पर बल दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन बिक्री महाप्रबन्धक आलोक सेठ व बिक्री प्रबन्धक राकेश खन्ना व रामजी अग्रवाल ने किया।

यह भी पढ़ें:-कानपुर: दबंग ठेकेदार ने पुलिस पर किया हमला, मुकदमा दर्ज