कानपुर: राजू ने गढ़े गजोधर, लोहार भैया जैसे चरित्र

अमृत विचार, कानपुर। कॉमेडी को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मंचों और फिल्मों स्थापित करने में महती भूमिका निभाने वाले मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (59) के निधन से उनके साथी मर्माहत हैं। राजू अपने पीछे पत्नी व सन्तानों को छोड़ गए। कानपुर के रहने वाले राजू का उन्नाव के बैसवारा क्षेत्र से भी गहरा नाता रहा है। गजोधर, …

अमृत विचार, कानपुर। कॉमेडी को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मंचों और फिल्मों स्थापित करने में महती भूमिका निभाने वाले मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (59) के निधन से उनके साथी मर्माहत हैं। राजू अपने पीछे पत्नी व सन्तानों को छोड़ गए। कानपुर के रहने वाले राजू का उन्नाव के बैसवारा क्षेत्र से भी गहरा नाता रहा है। गजोधर, लोहार भैया जैसे चरित्र उन्होंने गढ़कर क्षेत्रीय भाषा व संस्कृति को भी ऊंचाइयां दी।
दिल्ली प्रवास के दौरान फिटनेस की एक्सरसाइज करते हुए राजू को दिल का दौरा पड़ने के बाद एम्स में एडमिट कराया गया था। बीते 41 दिनों से वह जिंदगी की जंग लड़ रहे थे। उनके ठीक होने की खबरें जब तब आती रहीं और उनके फैंस मन्दिर, मस्जिद व चर्च में दुआ करते रहे। एक बार दुआओं में असर दिखा भी। पर उन्हें फिर वेंटिलेटर पर रख दिया गया था।

राजू श्रीवास्तव के निधन पर यूं तो जानी मानी हस्तियों ने शोक संवेदना व्यक्त की है पर उनके कनपुरिया दोस्त यह दुख जैसे तैसे सहन कर रहे हैं। वह यूपी फ़िल्म विकास बोर्ड के अध्यक्ष भी थे।

राजू श्रीवास्तव का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर में 25 दिसंबर 1963 को हुआ था। उनके पिता बलई काका के नाम से हास्यरस की कविताएं पढ़ते थे। राजू के बचपन का नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था।उन्हें बचपन से ही मिमिक्री और कॉमेडी का बहुत शौक था।राजू को कॉमेडी शो दि ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज से पहचान मिली थी। इस शो से मिली सफलता के बाद राजू ने पीछे मुड़कर नहीं देखा था। सिया फ़िल्म से पहचान पाने वाले कानपुर के ही आर्टिस्ट अक्षय इमानुअल सिंह ने कहा कि राजू शोबिज इंडस्ट्री का जाना माना नाम थे। उन्होंने कई फिल्मों और शोज में काम किया था। रियलिटी शोज में भी राजू ने पार्टिसिपेट किया था। राजू के दोस्त व्यापारी नेता ज्ञानेंद्र मिश्रा कहते हैं कि राजू श्रीवास्तव एक्टर, कॉमेडियन होने के साथ साथ नेता भी थे। वे बीजेपी से जुड़े थे। राजू का बिना किसी गॉडफादर के इतनी सफलता हासिल करना लोगो के लिए प्रेरणास्पद है।

राजू फिटनेस के लिए जिम और वर्कआउट को मिस नहीं करते थे। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थे और हमेशा फैंस को हंसाना ही उनका मकसद होता था। उनके इंस्टा अकाउंट पर कई फनी और मजेदार वीडियोज देखे जा सकते है। इसी के माध्यम से वह फैंस के दिलों में बने रहेंगे।

यह भी पढ़ें-राजू श्रीवास्तव: सबको रुलाकर दुनिया को अलविदा कह गया सबको हंसाने वाला, 50 रुपए से शुरू हुआ था गजोधर भइया का सफर