कानपुर: जहर देकर ई-रिक्शा लूटने वाले गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश, ऐसे देते थे अंजाम

कानपुर: जहर देकर ई-रिक्शा लूटने वाले गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश, ऐसे देते थे अंजाम

कानपुर। उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस ने शनिवार को ई-रिक्शा लूटने वाला गैंग का भड़ाफोड़ किया। एक के बाद एक ताबड़तोड़ लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के 4 लोगों को पुलिस ने दबोचा है। इसके पास से लूट के 3 ई-रिक्शा भी बरामद हुए हैं। वहीं, शिकार हुआ एक ई-रिक्शा चालक अभी …

कानपुर। उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस ने शनिवार को ई-रिक्शा लूटने वाला गैंग का भड़ाफोड़ किया। एक के बाद एक ताबड़तोड़ लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के 4 लोगों को पुलिस ने दबोचा है। इसके पास से लूट के 3 ई-रिक्शा भी बरामद हुए हैं। वहीं, शिकार हुआ एक ई-रिक्शा चालक अभी भी लापता है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वो जहरीली कोल्ड ड्रिंक या अन्य पेय पदार्थ पिलाकर पहले ई-रिक्शा चालकों को बेहोश करते थे। उसके बाद उन्हें सड़क किनारे फेंक कर फरार हो जाते थे।

डीसीपी साउथ रवीना त्यागी ने बताया कि गोविंद नगर, पनकी और बर्रा में बीते दिनों ई-रिक्शा लूट की 3 वारदातें हुई थी। बर्रा-2 का निवासी ई-रिक्शा चालक चंद्र प्रकाश 3 जुलाई को सवारी लेकर निकला था, मगर वापस नहीं लौटा। ई-रिक्शा चालक के भाई संतोष की तहरीर पर बर्रा थाने में लापता की FIR दर्ज की गई। मामले की जांच के दौरान पता चला कि ठीक इसी तरह ई-रिक्शा चालक पनकी रतनपुर निवासी अशोक कुमार और गोविंद नगर निवासी जगनंदन के साथ वारदात की जानकारी हुई। दोनों का हैलट अस्पताल में इलाज चल रहा है।

डीसीपी साउथ ने बताया कि वारदात का खुलासा करने के लिए 25 पुलिस कर्मियों की टीम को लगाया गया। चौराहों पर लगे CCTV की रिकॉर्डिंग खंगालते हुए पुलिस शिवली रोड तक पहुंची। इस काम में टीम को 20 दिन लग गए। CCTV और सर्विलांस की मदद से लुटेरों तक पहुंच गई। एक के बाद एक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा हुआ।जहरीला पदार्थ खिलाकर लूटपाट पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पहले ग्रामीण इलाकों के लिए ई-रिक्शा बुक करते थे। सूनसान जगह पर पहुंचने के बाद ई-रिक्शा चालक को जहरीली कोल्ड ड्रिंक या अन्य पेय पदार्थ पिलाकर बेहोश कर सड़क किनारे फेंक देते थे। इसके बाद ई-रिक्शा लूटकर फरार हो जाते थे। अपने निशाने पर नए शोरूम से निकले नए ई-रिक्शा चलाने वाले को लेते थे। इनके पास से बरामद जहरीले पदार्थ और गोलियों को जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा।

लापता चंद्र प्रकाश का अभी तक नहीं लगा सुराग बर्रा-2 से लापता ई-रिक्शा चालक चंद्र प्रकाश का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। लुटेरों ने पूछताछ में बताया कि जहरीला पदार्थ खिलाने के बाद बेहोश होने पर चंद्र प्रकाश को शिवली रोड पर फेंक दिया था। इसके बाद से उन्हें कुछ पता नहीं है। पुलिस ने आरोपियों को मौके पर ले जाने के साथ ही गांव के लोगों से काफी जांच-पड़ताल की। फिर भी चंद्र प्रकाश का कोई सुराग नहीं मिला। बर्रा-2 निवासी अनूप श्रीवास्तव उर्फ अन्नू, आलोक श्रीवास्तव उर्फ टिंकू, अश्वनी सविता उर्फ शनि और पुष्पेंद्र राठौर उर्फ शिवा को गिरफ्तार कर लिया। चारों के पास से लूटे गए तीन ई-रिक्शा और मोबाइल समेत अन्य माल भी बरामद हो गया।