कानपुर: गांजा लेकर आ रहे कार सवार पांच तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कानपुर। प्रदेश में खपाने के लिए भोपाल से तस्करी करके भारी मात्रा में लाए जा रहे गांजे की खेप को शुक्रवार को क्राइम ब्रांच और रेलबाजार पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पकड़ लिया। पुलिस ने गांजा लेकर आ रहे कार सवार पांच तस्करों को गिरफ्तार करके 65 किलो गांजा और घटना में प्रयुक्त कार …
कानपुर। प्रदेश में खपाने के लिए भोपाल से तस्करी करके भारी मात्रा में लाए जा रहे गांजे की खेप को शुक्रवार को क्राइम ब्रांच और रेलबाजार पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पकड़ लिया। पुलिस ने गांजा लेकर आ रहे कार सवार पांच तस्करों को गिरफ्तार करके 65 किलो गांजा और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है। आरोपितों के पास से बरामद हुए गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 13 लाख रुपए बताई जा रही है।
डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल ने जानकारी देते बताया कि पकड़े गए शातिर भोपाल से कार की डिग्गी में रखकर गांजा कन्नौज ले जा रहे थे जिसे मुखबिर की सटीक सूचना पर पकड़ा गया। पकड़े गए शातिरों में तीन मध्य प्रदेश के जबकि दो कन्नौज के रहने वाले हैं। इनमें मध्य प्रदेश के राकेश मीणा, उमाशंकर मीणा और मुकेश कुमार राठौर जबकि कन्नौज कोतवाली के दीपक सविता व अनुज कुमार शामिल हैं। बरामद कार मध्य प्रदेश की है।
डीसीपी क्राइम ने बताया कि क्राइम ब्रांच और रेलबाजार पुलिस तस्करों के पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है। इसके साथ ही पता कराया जा रहा है कि इसका सरगना कौन है और नेटवर्क में कितने लोग शामिल हैं जो इस तस्करी का रैकेट चला रहे हैं। आरोपितों के पास से पुलिस ने अल्टो कार बरामद की है। जिसमें गैस किट लगी हुई है। आरोपितों ने उस गैस किट की टंकी को काटा हुआ है। इसी गैस किट की टंकी में गांजा भर कर आरोपित तस्करी करते थे।
यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत, मृतक के पिता ने लगाया ये आरोप