JEE Paper Leak Case: भारत छोड़कर भागने की फिराक में था रूसी नागरिक, एयरपोर्ट से CBI ने पकड़ा
नई दिल्ली। JEE Main-2021 परीक्षा घोटाले में सीबीआई ने इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से एक रशियन नागरिक को हिरासत में लिया है। आरोपी के खिलाफ पहले से लुकआउट सर्कुलर जारी था। जांच में पता चला था कि रशियन नागरिक एक बड़ा हैकर है। ये विदेशी नागरिक इस परीक्षा घोटाले का मुख्य आरोपी है। आरोपी हिंदुस्तान छोड़कर …
नई दिल्ली। JEE Main-2021 परीक्षा घोटाले में सीबीआई ने इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से एक रशियन नागरिक को हिरासत में लिया है। आरोपी के खिलाफ पहले से लुकआउट सर्कुलर जारी था। जांच में पता चला था कि रशियन नागरिक एक बड़ा हैकर है। ये विदेशी नागरिक इस परीक्षा घोटाले का मुख्य आरोपी है।
आरोपी हिंदुस्तान छोड़कर भागने की फिराक में था, लेकिन IGI एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन पर पकड़ा गया। इससे पहले इस घोटाले में सीबीआई ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया था। अधिकारी का कहना है कि सीबीआई ‘जेईई मेन’ परीक्षा के दौरान सॉफ्टवेयर की कथित ‘हैकिंग’ को लेकर एक रूसी नागरिक से पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें- बम की धमकी: वायुसेना के विमानों ने भारतीय क्षेत्र में उड़ रहे ईरानी विमान का किया पीछा