Pratapgarh News : डाककर्मी के बेटे को गिरफ्तार कर साथ लखनऊ ले गई CBI

Pratapgarh News : डाककर्मी के बेटे को गिरफ्तार कर साथ लखनऊ ले गई CBI

प्रतापगढ़ अमृत विचार : डाककर्मी के बेटे को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई उसे अपने साथ लेकर लखनऊ गई। सीबीआई की दस्तक से क्षेत्र में खलबली मची रही है।

 लालगंज और सांगीपुर में बुधवार को सीबीआई टीम ने ने दस्तक दी थी। 10 सदस्यीय टीम सबसे पहले लालगंज उप डाकघर पहुंची। टीम ने वहां पर तैनात विमलेश कुमार पांडेय की खोजबीन की थी। इसकी जानकारी हो जाने पर वह अपनी कार छोड़कर वहां से भाग निकला था। इसके बाद टीम ने सांगीपुर के देवरी डाकघर पर छापेमारी की। वहां डाक पर्यवेक्षक के पद पर तैनात कृष्णकांत पांडेय के पुत्र उसी विभाग के संविदा कर्मी नीरज पांडेय को भ्रष्टाचार के आरोप में रुपये लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा। वहीं डाक कर्मी विमलेश के न मिलने पर उसके पिता को पूछताछ के लिए टीम थाने ले आई। लेकिन पूछताछ करके उन्हें छोड़ दिया। वहीं सीबीआई टीम भोर में करीब तीन बजे तक पूछताछ व लिखापढ़ी करती रही।

इसके बाद गिरफ्तार नीरज को अपने साथ लेकर चली गई। जबकि फरार विमलेश को सीबीआई के समक्ष हाजिर होने के लिए एसओ को तामिला नोटिस दी गई है। विमलेश की कार पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। ननौती में तैनात डाककर्मी विनोद कोरी ने सीबीआई से शिकायत की थी कि विमलेश ने उससे अपने डाक घर की वार्षिक निरीक्षण रिपोर्ट लगाने के एवज में रिश्वत मांगी थी। कुछ पैसे वह दे चुका था, और पैसे देने का वह दबाव बना रहा था। उसने कहा था कि बाकी का पैसा नीरज के पास पहुंचा देना। इस शिकायत पर सीबीआई ने इस बीच अलग - अलग समय पर यहां की स्थिति जानने के बाद बुधवार को छापेमारी की। लालगंज व सांगीपुर डाकघरों के साथ क्षेत्र में गुरुवार को  सीबीआई की छापेमारी चर्चा का विषय रही। एसओ मनीष तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार नीरज को सीबीआई अपने साथ ले गई है।

यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़ : शिक्षक ने बच्चों को भेंट की 50 हजार की बैडमिंटन किट

ताजा समाचार

Kanpur: जवाहरपुरम योजना का होगा विस्तार; काश्तकार नहीं लगा सकेंगे अड़ंगा, केडीए ने उठाया ये कदम...
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : यूपी से बाहर खरीदे इलेक्ट्रिक वाहनों पर रोड टैक्स से छूट नहीं
Kanpur: कूड़े में लगी आग की चपेट में आकर दो कारें धू-धूकर जली, दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
Etawah: भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने देखी फिल्म साबरमती, जिला चुनाव अधिकारी बोले- यूपी में फिल्म को टैक्स फ्री किया जाएगा
लखनऊ: योगी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, यूपी में टैक्स फ्री हुई फिल्म
Prayagraj News : निष्पादित नीलामी की शर्तों को पुनः लिखना कोर्ट के क्षेत्राधिकार में नहीं