जौनपुर: युवक ने मुंबई में फंदा लगाकर दी जान तो परिजनों ने पुलिस पर लगाया यह आरोप

जौनपुर। मछ्लीशहर कोतवाली के कांहापुर गांव निवासी गया प्रसाद ने मुम्बई में फांसी लगा कर शुक्रवार की रात आत्महत्या कर लिया। मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मचा है। मुम्बई से रविवार को घर आये शव को रखे जाने की सूचना पर पहुंचे एसडीएम ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर परिजन …
जौनपुर। मछ्लीशहर कोतवाली के कांहापुर गांव निवासी गया प्रसाद ने मुम्बई में फांसी लगा कर शुक्रवार की रात आत्महत्या कर लिया। मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मचा है। मुम्बई से रविवार को घर आये शव को रखे जाने की सूचना पर पहुंचे एसडीएम ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए।
सिकरारा थाना अंतर्गत पुलिस ने 16 जुलाई को गया प्रसाद को मोटरसाइकिल चोरी के कटे पार्ट के साथ उसकी दुकान से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जमानत के बाद आरोपी मुम्बई चला गया। परिजनों का आरोप है सिकरारा पुलिस द्वारा गैंगेस्टर लगाने के नाम पर धन उगाही का इतना ज्यादा दबाव बनाया गया कि गया प्रसाद के परिवार वाले और बीमार पिता परेशान हो गए।
परिजनों का आरोप है सिकरारा पुलिस एक इंस्पेक्टर गया प्रसाद का कीमती मोबाइल, ट्रैक्टर की बैट्री, घरेलू सिलेंडर भी नही दिए जो पुलिस उठाकर ले गयी थी। और दबाव बनाया की यदि फिर मांगोगे तो दूसरे मुकदमे में फसा दूँगा। जब इस बात की जानकारी गया प्रसाद को हुई तो वह टूट गया। पुलिस दबाव नहीं झेल पाया और विवश होकर आत्महत्या का कदम उठा लिया।
रविवार युवक का शव मुम्बई घर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मचा रहा। लोग शव रखकर आरोपी पुलिस वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर अड़े रहे। वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि पुलिस ने नियमानुसार कार्यवाही किया है, किसी के ऊपर कोई दबाव नहीं डाला गया है।
घटना के सम्बंध में रविवार को जानकारी देते हुए एसडीएम मछली शहर राजेश चौरसिया ने बताया कि जुलाई माह में पुलिस ने कबाड़ की दुकान पर पुलिस द्वारा छापेमारी कर मोटर पार्ट्स व ट्रैक्टर के सामान बरामद किया था। जिसमें गया प्रसाद को पुलिस ने जेल भेजा था। परिजनों ने बताया कि पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था, जिसके चलते उसने सुसाइड कर लिया है।
परिजनों की बातों को गंभीरता से सुन कर कहा कि सिकरारा पुलिस की उच्च अधिकारियों से जांच कराई जाएगी। जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं मृतक की बहन रीना गुप्ता का कहना है कि जब शटर उठाकर देखा तो भाई फांसी पर झूल रहा था।उसके बगल में एक सुसाइड नोट भी मिला। जिसमें सिकरारा पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया गया था।
यह भी पढ़ें:-जौनपुर: लापरवाही के आरोप में तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर