श्रीलंकाई खिलाड़ी धनंजय डी सिल्वा को विराट कोहली ने दिया स्पेशल गिफ्ट, लिखा भावुक पोस्ट

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की गिनती मौजूदा वक्त के सबसे बेस्ट क्रिकेटर्स में होती है। विराट कोहली के नाम कई रिकॉर्ड्स हैं। यही वजह है कि हर क्रिकेटर उनसे प्रेरणा लेता है, फिर चाहे भारत का खिलाड़ी हो या किसी दूसरे देश का। वहीं श्रीलंका के क्रिकेटर धनंजय डी …
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की गिनती मौजूदा वक्त के सबसे बेस्ट क्रिकेटर्स में होती है। विराट कोहली के नाम कई रिकॉर्ड्स हैं। यही वजह है कि हर क्रिकेटर उनसे प्रेरणा लेता है, फिर चाहे भारत का खिलाड़ी हो या किसी दूसरे देश का। वहीं श्रीलंका के क्रिकेटर धनंजय डी सिल्वा ने विराट की प्रशंसा की है। खास बात यह है कि धनंजय को विराट कोहली ने एक स्पेशल गिफ्ट दिया है। धनंजय डी सिल्वा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है, जिसमें विराट कोहली की टेस्ट टी-शर्ट है, उसपर धनंजय डी सिल्वा के लिए साइन किए हुए हैं।
आप क्रिकेट के बेहतरीन एम्बेसडर हों
धनंजय डी सिल्वा ने पोस्ट में लिखा, आप जो भी कर रहे हो, उसे पूरा करने में कभी भी पीछे मत हटो। जहां पर प्यार है, वहां पर ही प्रेरणा है। मुझे नहीं लगता है कि आप तब गलत हो सकते हो। इस गिफ्ट के लिए बहुत शुक्रिया, विराट कोहली। धनंजय डी सिल्वा आगे लिखा कि आप क्रिकेट के बेहतरीन एम्बेसडर हों। ऐसे ही कई पीढ़ियों को प्रेरणा देते रहिए। धनंजय डी सिल्वा का पोस्ट इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है।
धनंजय के नाम रिकॉर्ड
आपको बता दें कि धनंजय डी सिल्वा श्रीलंका के स्टार खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने देश के लिए 40 टेस्ट खेले हैं। 40 टेस्ट में धनंजय डी सिल्वा के नाम 2517 रन और 29 विकेट दर्ज हैं। जबकि 56 वनडे मैच में 1199 रन और 28 विकेट भी हैं।
ये भी पढ़ें : UEFA Champions League : मैनचेस्टर सिटी ने चैम्पियंस लीग सेमीफाइनल में बनाई जगह, अब रियाल मैड्रिड से होगी भिड़ंत