IPL 2022 : आईपीएल के फाइनल की टाइमिंग में हुआ बदलाव, अब 7:30 नहीं इतने बजे होगा मुकाबला

IPL 2022 : आईपीएल के फाइनल की टाइमिंग में हुआ बदलाव, अब 7:30 नहीं इतने बजे होगा मुकाबला

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2022) अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार, 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल से पहले बीसीसीआई ने मैच की टाइमिंग को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। अभी तक शाम के मैच 7.30 बजे शुरू हो रहे …

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2022) अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार, 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल से पहले बीसीसीआई ने मैच की टाइमिंग को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। अभी तक शाम के मैच 7.30 बजे शुरू हो रहे थे, लेकिन फाइनल मैच रात 8 बजे शुरू किया जाएगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, 29 मई को आईपीएल फाइनल से पहले क्लोजिंग सेरेमनी का आगाज होगा। शाम को 6.30 बजे क्लोजिंग सेरेमनी की शुरुआत होगी, जिसमें कई बॉलीवुड स्टार्स को परफॉर्म करना है। ये सेरेमनी लगभग 50 मिनट तक चलेगी। इसी के बाद शाम 7.30 बजे टॉस होगा और रात 8.00 बजे फाइनल मैच की शुरुआत होगी।

आपको बता दें कि इस बार आईपीएल के सभी लीग मुकाबले मुंबई-पुणे में खेले गए हैं, लेकिन प्लेऑफ के सभी मैच कोलकाता और अहमदाबाद में खेले जाने हैं। अहमदाबाद में एलिमिनेटर और फाइनल मुकाबला होगा, जिसके लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है।

आईपीएल 2022 प्लेऑफ के मुकाबले

क्वालिफायर 1- 24 मई, शाम 7.30 बजे (कोलकाता)
एलिमिनेटर – 25 मई, शाम 7.30 बजे (कोलकाता)
क्वालिफायर 2- 27 मई, शाम 7.30 बजे (अहमदाबाद)
फाइनल- 29 मई, रात 8.00 बजे (अहमदाबाद)

ये भी पढ़ें : रिंकू सिंह के खेल से खुश हैं ब्रैंडन मैकुलम, आगामी वर्षों के लिए कह दी बड़ी बात