रामपुर : अब्दुल्ला आजम के दो पैन कार्ड मामले में नहीं हुई सुनवाई, एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में हो रहीं तारीखें   

रामपुर : अब्दुल्ला आजम के दो पैन कार्ड मामले में नहीं हुई सुनवाई, एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में हो रहीं तारीखें   

रामपुर, अमृत विचार। अब्दुल्ला आजम के दो पैनकार्ड मामले में  सोमवार को गवाह कोर्ट पहुंचा। लेकिन, अब्दुल्ला आजम खां के अधिवक्ता ने  स्थगन प्रार्थना पत्र दे दिया। जिस कारण से सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस मामले में 30 अप्रैल को सुनवाई होगी। सुनवाई एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रही है।

अब्दुल्ला आजम खां के खिलाफ दो पैन कार्ड होने के आरोप में भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने सिविल लाइंस कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें सपा नेता आजम खां भी आरोपी हैं। दोनों जन्म प्रमाण पत्र मामले में दोनों सजा काट रहे हैं। दो पैनकार्ड मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट ट्रायल में सुनवाई चल रही है।

सोमवार को आजम खां  के अधिवक्ता ने स्थगन प्रार्थना पत्र दिया। जिसको कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।अब इस मामले में 30 अप्रैल को सुनवाई होगी। गवाह प्रवीण कटियार कोर्ट पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें : रामपुर : पंचायत में गए ग्रामीण को लाठी-डंडों से पीटकर किया घायल, चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज