International Men’s Day: आज आप भी करें अपने घर के पुरुषों को इस तरह Wish

International Men’s Day: आज आप भी करें अपने घर के पुरुषों को इस तरह Wish

अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस या मेन्स डे हर साल 1999 से 19 नवंबर को विश्व स्तर पर मनाया जाता है। मेन्स डे समाज के सभी पुरुषों को समर्पित होता है। इस दिन को हम पिता, भाई, पति, सहकर्मी, दोस्त आदि की उपलब्धि और योगदान को सराहने और सेलीब्रेट करने के लिए कुछ खास करते हैंं। इस …

अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस या मेन्स डे हर साल 1999 से 19 नवंबर को विश्व स्तर पर मनाया जाता है। मेन्स डे समाज के सभी पुरुषों को समर्पित होता है। इस दिन को हम पिता, भाई, पति, सहकर्मी, दोस्त आदि की उपलब्धि और योगदान को सराहने और सेलीब्रेट करने के लिए कुछ खास करते हैंं। इस दिन हम अपनी लाइफ में खुशी लाने वाले सभी पुरुषों को हैप्पी मेन्स डे विश करते हैं। साथ ही इस दिन हम सभी पुरुषों को थैंक्स भी बोलते हैं क्योंंकि यह एक अच्छा मौका है जब हम मेन्स को उनकी जिम्मेदारी निभाने के लिए कुछ खास एहसास करा सकते हैं। तो आज हम आपको बता रहे हैं कि आप किस तरह से अपने घर के मेन्स को विश कर सकते हैं।

  1. मर्द को दर्द नहीं होता कहावत को सच मानकर,
    जो ता उम्र अपना दर्द छिपाता है,
    वो भी पुरुष ही होता है
    Happy International Men’s Day 2021

2. परिवार के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर देने के लिए और सबके लिए हमेशा खड़े रहने के लिए धन्यवाद. हैप्पी मेन्स डे डियर।

3. तुम्हें रोने का और अपने दुखों को बयान करने का हक है। इस पुरुष दिवस पर तोड़ दो ये दायरे और खुद से खुल कर जीने का वादा करो। Happy International Men’s Day

4. तुम सिर्फ मजबूत ही नहीं, बेहद खास भी हो। जिंदगी को खुशहाल बनाने के लिए थैंक्स। पुरुष दिवस की शुभकामनाएं और ढेर सारा प्यार।

5. जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख बच्चों का खुद पर वो सह लेते हैं
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है
Happy International Men’s Day 2021

इसे भी पढ़ें…

अगर आपकी स्किन भी विंटर में हो जाती है रूखी और बेजान, ब्यूटी केयर में शामिल करें ये जड़ी-बूटियां

ताजा समाचार

Loksabha election 2024: समाजवादी पार्टी ने EVM को लेकर कार्यकर्ताओं को दिया निर्देश, जब तक स्ट्रांग रूम...
Auraiya में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बोले- मोदी योगी सरकार ने देश में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया...
Lok Sabha Elections 2024: तीसरे चरण में दोपहर 3 बजे तक 50.71 प्रतिशत मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा वोटिंग
बरेली:अवैध संबंध का विरोध करने पर पति ने पत्नी को जमकर पीटा, महिला ने गुस्से में खाया जहरीला पदार्थ
Kanpur: डॉक्टरों ने दो हिस्सों में बंटी बच्चेदानी को फिर से किया एक; लेप्रोस्कोप विधि से किया गया सफल ऑपरेशन
दिल्ली: आम आदमी पार्टी के मुख्यालय के बाहर भाजपा का प्रदर्शन, उपराज्यपाल से की जांच कराने की मांग