चुनावी जागरुकता के लिए थीम गीत तैयार कर मतदान के लिए लोगों को करें प्रेरित: डीएम

चुनावी जागरुकता के लिए थीम गीत तैयार कर मतदान के लिए लोगों को करें प्रेरित: डीएम

सीतापुर। विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सोमवार को डीएम विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में बैठक हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी कार्यों को समय से पूरा करें। मतदाता जागरूकता अभियान को व्यापक रूप से संचालित किये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने जिला बेसिक …

सीतापुर। विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सोमवार को डीएम विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में बैठक हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी कार्यों को समय से पूरा करें। मतदाता जागरूकता अभियान को व्यापक रूप से संचालित किये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, अभिभावक संघ के प्रतिनिधियों के सहयोग से व्यापक जन-जागरूकता प्रसारित की जाये।

इसके साथ ही थीम गीत बनवाते हुये लोकतंत्र के महापर्व में मतदान करने के लिए सभी को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडट्स के माध्यम से रैली का आयोजन कराते हुये कोविड-19 के टीकाकरण एवं मतदाता जागरूकता का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। इसके साथ ही 14 वर्ष के ऊपर के सभी व्यक्तियों का कोविड-19 टीकाकरण सुनिश्चित किये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। जिलाधिकारी ने मतदान ड्यूटी में तैनात कार्मिकों को प्रिकाशन डोज समय से लगवाये जाने के निर्देश भी दिये।

उन्होंने मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानीटरिंग कमेटी, कार्मिकों के प्रशिक्षण आदि विषयों पर भी विस्तारपूर्वक समीक्षा की। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीके सिंह, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी सुरेश कुमार सचान सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आयु रक्षा किट का किया वितरण

सोमवार को डीएम के निर्देशन पर मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा की उपस्थिति में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डाक्टर सुरेश कुमार सचान के द्वारा जिला स्तरीय टीम डाक्टर लक्ष्मी मौर्या, राम सुमिरन राव, अपर्णा सिंह के नेतृत्व में डीएम व सीडीओ कार्यालय व विभिन्न विभागों में आयु रक्षा किट का वितरण किया गया। आयु रक्षा किट के उपयोग एवं हैण्डवाश, सोशल डिस्टेंसिग एवं मास्क के बारे में बताया गया।

यह भी पढ़ें:-यूपी चुनाव: नीतीश कुमार अपने प्रत्याशियों के लिए करेंगे वर्चुअल रैली, बनाया यह प्लान…