IND vs SL 3rd T20: बुरी तरह लड़खड़ाई भारतीय पारी, आधी टीम पैवेलियन लौटी

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच तीन T20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच गुरुवार को कोलंबों के आर. प्रेमादासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। पारी की शुरूआत से ही भारतीय टीम बुरी तरह लड़खड़ा गई। शुरूआती पांच ओवर में ही भारत ने 25 रन पर चार विकेट गंवा दिए …
नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच तीन T20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच गुरुवार को कोलंबों के आर. प्रेमादासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। पारी की शुरूआत से ही भारतीय टीम बुरी तरह लड़खड़ा गई। शुरूआती पांच ओवर में ही भारत ने 25 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। 9वें ओवर में 36 रन पर आधी टीम पैवेलियन लौट चुकी है।
3rd T20I. 8.6: WICKET! N Rana (6) is out, c & b Dasun Shanaka, 36/5 https://t.co/XQKFtkxpBN #SLvIND
— BCCI (@BCCI) July 29, 2021
इससे पहले भारतीय कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पारी का आगाज करने उतरे कप्तान शिखर धवन को पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर श्रीलंका के डी. सिल्वा ने चमीरा के हाथों कैच लपकवाकर बिना खाता खोले पैवेलियन की राह दिखाई। धवन के बीच एक-एक करके चार बल्लेबाज लागातार आउट होते चले गए।
WHAT A CATCH! Dasun Shanaka dismissed Nitish Rana, caught and bowled for 6(15).
IND 36/5 (9) CRR: 4 #SLvIND
— Sri Lanka Cricket ?? (@OfficialSLC) July 29, 2021