भारत की पड़ोसियों से नहीं बनती फिर भी बेचता है ये सामान, जानकर आप भी रह जायेगे हैरान

भारत की पड़ोसियों से नहीं बनती फिर भी बेचता है ये सामान, जानकर आप भी रह जायेगे हैरान

अमृत विचार। पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट के मामले में अगर कोई देश आगे है तो वो है चीन। जी हां चीन एक्सपोर्ट करने में अमेरिका से आगे है और ये बात किसी से छुपी नहीं है। भारत भले ही इस मामले में दुनिया की लिस्ट में 17वे नंबर पर आता है लेकिन कुछ चीजें है जो वह भारत से खरीदता भी है।

भारत एक्सपोर्ट के मामले में चाहे 17वे पायदान पर हो लेकिन फिर भी वह अपने पडोसी देशों को बहुत से चीजें है जिनका एक्सपोर्ट करता है। पाकिंस्तान की भले ही भारत से अच्छे रिश्ते न हो लेकिन तब भी हम पडोसी पकिंतन को सामानों का एक्सपोर्ट करता है। 

चीन को भारत क्या-क्या करता है एक्सपोर्ट 

दुनिया में चीन एक्सपोर्ट का राजा है और इस मामले में वह पहले स्थान पर है। लेकिन कुछ चीजें है जिनको चीन आज भी भारत से ही मंगाता है। इसने कई चीजें शामिल हैं जो कि चाय, मसाले है बता दें कि भारत की चाय और मसाले पूरी दुनिया में मशहूर हैं। 

इसके अलावा भारत से चीन कपास (कॉटन ) भी खरीदता है। भारत इस मामले में दुनिया का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर भी है। वहीं भारत चीन को स्टील बनाने के लिए कच्चा माल, दवाइया और से फ़ूड भी बेचता है। 

पडोसी पाकिस्तान को क्या-क्या बेचता है भारत 

पाकिस्तान से भले ही दोस्ताना संबंध न रहे हो भारत के लेकिन व्यापार के मामले में दोनों देश एक दूसरे के साथ आयात और निर्यात करते हैं। बात करें अगर पिछले सालो की तो इसमें कमी जरूर आयी है। इसके अलावा अभी भी चीजें है जिसे भारत पाकिस्तान को बेचता है।  भारत बड़ी मात्रा में फार्मस्यूटिकल दवाइया पाकितान को बेचता है। 

इसके अलावा भारत से चाय, काफी, फल सब्जी जिसमे प्याज अदरक टमाटर जैसे सब्जिया शामिल है और प्लास्टिक रबड़ प्रोडक्ट, केमिकल प्रोडक्ट भी बेचता है कॉटन, कपडा भी भारत पाकिस्तान को बेचता है। 

ये भी पढ़े : क्या है BIMSTEC ? क्यों महत्वपूर्ण है यह संगठन, जानिए भारत की भूमिका और इससे मिलने वाले फायदे

 

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में