प्रदेश के सात जनपद में आयकर का छापा, राजधानी में फन मॉल की पार्किंग सील

अमृत विचार, लखनऊ। प्रदेश के सात जनपदों में शुक्रवार को आयकर विभाग ने छापेमारी की है। सुबह से ही राजधानी लखनऊ समेत उन्नाव, गौतमबुद्धनगर, आगर और बरेली जनपद में छापेमारी का सिलसिला बदस्तूर जारी है। आयकर विभाग ने लथानी ग्रुप के सभी प्रतिष्ठान में छापेमारी की है। इसी कड़ी में लखनऊ के गोमतीनगर स्थित आईनॉक्स …
अमृत विचार, लखनऊ। प्रदेश के सात जनपदों में शुक्रवार को आयकर विभाग ने छापेमारी की है। सुबह से ही राजधानी लखनऊ समेत उन्नाव, गौतमबुद्धनगर, आगर और बरेली जनपद में छापेमारी का सिलसिला बदस्तूर जारी है। आयकर विभाग ने लथानी ग्रुप के सभी प्रतिष्ठान में छापेमारी की है। इसी कड़ी में लखनऊ के गोमतीनगर स्थित आईनॉक्स में रिवर साइड बिल्डिंग में लथानी ग्रुप के दफ्तर में छापा मारा।
इस दौरान सुरक्षा के दृष्टि से पुलिस फोर्स के साथ पीएसी कंपनी के जवान मौजदू रहे। वहीं आगरा जनपद की कोठी नंबर-9, गोमतीनगर के वृंदावन बॉटलर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में टीम छापेमारी करने पहुंची। सूत्रों की मानें तो, कालाबाजारी की शिकायत पर आयकर विभाग छापेमारी कर रही है।
बरेली जनपद में किच्छा के किशनपुर क्षेत्र में आयकर टीम कोका कोला गोदाम पर पहुंची। टीम के पहुंचे ही गोदाम में भगदड़ मच गई। छापेमारी के दौरान आयकर विभाग के मताधिकारियों ने किसी को अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी। बताया जा रहा है कि किशनपुर में कोका कोला का बड़ा गोदाम है। जोकि परसाखेड़ा से कोका कोला के उत्पाद आकर स्टॉक किए जाते है। फिर उन उत्पाद की सप्लाई उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में की जाती है।
उधर अयोध्या जनपद के चांदपुर स्थित अमृत बॉटलर्स के यहां छापेमारी की गई। शुक्रवार की सुबह आयकर विभाग की टीम ने दस्तक देते हुए छानबीन शुरू की। तो, अमृत बॉटलर्स लधानी ग्रुप से जुड़ा है। इसके बाद आयकर विभाग ने आगरा के गुलाबा चंद लधानी के यहां छापेमारी की।
इसी कड़ी में टीम ने लाजपतकुंज में कोका कोला कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर के यहां छापा मारा। छापेमारी को पहुंची टीमों को देखकर कॉलोनी में आस-पास के लोगों में खलबली मच गई। शुक्रवार को आयकर विभाग कई शहरों में छापेमारी कर रही है। आगरा में लाजपत कुंज के बी-ब्लॉक में कोठी नम्बर-9 पर आयकर विभाग की टीम की कई गाड़ियां पहुंची। टीम ने कोठी के अंदर जाते ही सारे गेट बंद कर दिए। यह कोठी गुलाबचंद लधानी की है। वह कोका कोला कम्पनी के डिस्ट्रीब्यूटर हैं।
यह भी पढ़ें:- बाराबंकी: कोका कोला कंपनी के प्लांट पर आयकर का छापा, 8 घंटे से चल रही है सघन चेकिंग