मुरादाबाद: रविवार सुबह छह से दोपहर 12 बजे से तक शहर में नहीं घुस सकेंगे भारी वाहन

मुरादाबाद: रविवार सुबह छह से दोपहर 12 बजे से तक शहर में नहीं घुस सकेंगे भारी वाहन

मुरादाबाद, अमृत विचार। बकरीद को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। रविवार को शहर में छह घंटे भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी। सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक भारी वाहनों को बदले हुए मार्ग से गुजारा जाएगा। डायवर्जन को सख्ती से लागू करने के लिए एसपी ट्रैफिक …

मुरादाबाद, अमृत विचार। बकरीद को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। रविवार को शहर में छह घंटे भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी। सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक भारी वाहनों को बदले हुए मार्ग से गुजारा जाएगा। डायवर्जन को सख्ती से लागू करने के लिए एसपी ट्रैफिक ने पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।

  • बकरीद के त्योहार के चलते किया गया रूट डायवर्जन
  • डयवर्जन को सख्ती से लागू करने के लिए एसपी ट्रैफिक ने दिए पुलिस कर्मियों को निर्देश

हनुमान मूर्ति से किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। केवल पैदल व्यक्ति हनुमान मूर्ति की तरफ जा सकेंगे। इंपीरियल तिराहे से संभल चौराहे की ओर आने वाले सभी वाहनों का प्रवेश सुबह से 12 बजे तक वर्जित रहेगा। पैदल व्यक्ति ही इंपीरियल तिराहा से संभल चौराहे की तरफ जा सकेंगे। कोहिनूर तिराहे से दससराय, डबल फाटक की ओर आने वाले वाहनों का प्रवेश भी वर्जित रहेगा। इंद्रा चौक से गलशहीद को जाने वाले वाहनों पर भी पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। मंडी चौक, संभल गेट से गलशहीद की तरफ भी वाहनों को नहीं जाने दिया जाएग। कांठ एवं दिल्ली रोड से रेलवे स्टेशन व इंपीरियल की तरफ जाने वाले भारी वाहन सिर्फ फव्वारा तक ही जा सकेंगे। दो पहिया वाहनों को ही फव्वारा से इंपीरियल तक जाने की इजाजत मिलेगी। बिजनौर और कांठ की ओर से मुरादाबाद आने वाली रोडवेज बसें किला तिराहे तक ही आ सकेंगी। यहीं से सवारी लेकर वापस जाएंगी।

पुलिसकर्मियों को मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने के निर्देश

रामपुर और बरेली की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें काशीपुर तिराहा से ही सवारियां लेकर वापस जाएंगी। काशीपुर टांडा से शहर की तरफ आने वाली बसें काशीपुर तिराहे से ही सवारियां लेकर वापस जाएंगी। रूट डायवर्जन को लेकर एसपी ट्रैफिक ने पुलिस कर्मियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने डायवर्जन प्लान का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को त्योहार के दौरान मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

ये भी पढ़ें:- 75 से अधिक सीटें जीतने के लिए अभी से जुट जाएं : अश्विनी चौबे

ताजा समाचार

अयोध्या: राम मंदिर को मिली वैश्विक सुरक्षा मान्यता, जानिए क्या बोले चंपत राय
पीलीभीत: गोदाम से 286 एलपीजी सिलेंडर मिलने से मची खलबली, चल रहा था अवैध रिफिलिंग का खेल 
Lucknow News : जमानत पर आए आरोपी ने दुष्कर्म पीड़िता को स्कूटी से मारी टक्कर, केस वापस न लेने पर दी धमकी, सोशल मीडिया पर किया बदनाम
PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी ने कहा- भारतीय जनशक्ति, कौशल से ‘न्यू कुवैत’ के निर्माण में मदद मिलेगी
KGMU: डॉक्टर और इंजीनियर मिलकर स्वास्थ्य क्षेत्र में करेंगे कार्य, IIT Kanpur में संचालित होगा अनोखा मेडिकल स्कूल
PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी ने की रामायण और महाभारत के अरबी अनुवादक और प्रकाशक की सराहना, कही यह बड़ी बात