पीलीभीत: ड्रमंड कॉलेज में बाहरी युवकों ने छात्र को पीटा

पीलीभीत: ड्रमंड कॉलेज में बाहरी युवकों ने छात्र को पीटा

अमृत विचार, पीलीभीत। दोस्त से हुए विवाद में ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र पर अज्ञात लोगों ने हमला बोल दिया। कॉलेज में घुसकर पहले उसकी बाइक तोड़ने लगे। जब उसने विरोध किया तो पिटाई कर दी। बचने के लिए एक कक्ष में पहुंचा तो वहां मौजूद शिक्षक ने बाहर भगा दिया। किसी तरह खुद …

अमृत विचार, पीलीभीत। दोस्त से हुए विवाद में ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र पर अज्ञात लोगों ने हमला बोल दिया। कॉलेज में घुसकर पहले उसकी बाइक तोड़ने लगे। जब उसने विरोध किया तो पिटाई कर दी। बचने के लिए एक कक्ष में पहुंचा तो वहां मौजूद शिक्षक ने बाहर भगा दिया। किसी तरह खुद की जान बचाई। छात्र से तहरीर मिलने पर कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

गजरौला थाना क्षेत्र के गांव जमुनिया के निवासी अजय पुत्र प्रहलाद ने बताया कि वह ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट का छात्र है। शनिवार को पहले उसके सहपाठी आशीष का कुछ युवकों से विवाद हो गया था। उस वक्त वह कॉलेज में नहीं था। सोमवार सुबह वह कॉलेज परिसर में था। इस बीच 20-25 अज्ञात लड़के आए और अशीष की समझ उसकी बाइक तोड़ने लगे। वह मौके पर पहुंचा और विरोध किया तो सभी हमलावर हो गए। बेल्ट और डंडे से पिटाई कर दी।

वह बचने के लिए भागकर एक कक्ष में पहुंचा था। पीछे से हमलावर भी आ गए। शिक्षक से मदद की गुहार लगाई, लेकिन शिक्षक ने पीड़ित छात्र को कक्ष से ही बाहर कर दिया। जिसके उसकी फिर से हमलावरों ने पिटाई कर दी। वह बचकर भागा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। हमला करने वालों में कुछ दहगला गांव के भी बताए जा रहे थे। कोतवाल हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि छात्र से स्कूल परिसर में मारपीट की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस मौके पर भेजी थी। छात्र से मिली तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें-

पीलीभीत: सीएमओ कार्यालय के ऑडिट में 27 लाख का घोटाला