बहराइच: प्रवेश के साथ दीक्षा कोर्स पूरा करें शिक्षक, बैठक में बोले खंड शिक्षा अधिकारी

बहराइच: प्रवेश के साथ दीक्षा कोर्स पूरा करें शिक्षक, बैठक में बोले खंड शिक्षा अधिकारी

पयागपुर/बहराइच, अमृत विचार। पयागपुर में शिक्षकों की मासिक समीक्षा बैठक खण्ड शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्र नाथ द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई। शिक्षकों की मासिक समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्र नाथ द्विवेदी ने कहा कि नए शिक्षा सत्र में सभी शिक्षक कक्षा एक मे विद्या प्रवेश कार्यक्रम के साथ ही दीक्षा कोर्स समय से पूर्ण कर कक्षा का संचालन करते हुये कमजोर बच्चों के लिए उपचारात्मक शिक्षण की सहायता से उन्हें भी शिक्षा की मुख्य धारा मे लाने का प्रयास करें।

उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दैरान प्रायः देखने में आता है कि शिक्षक द्वारा शिक्षक संदर्शिका के अनुसार कक्षा शिक्षण नहीं किया जा रहा है,और ना ही शिक्षक डायरी भरी जा रही है। द्विवेदी ने सभी शिक्षकों से विद्यालयों को निपुण बनाने  और विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने पर बल दिया। बैठक को एआरपी पवन कुमार शुक्ल, राजेश कुमार मिश्र, पवन शुक्ला, दिलीप कुमार त्रिपाठी, यादवेंद्र प्रताप चौधरी आदि ने संबोधित किया। 

इस अवसर पर शिक्षक नवल पाठक,के के पाण्डेय,वृजेश तिवारी, गोपालजी शुक्ला अतुल कुमार त्रिपाठी शिव श्याम मिश्रा अभिषेक तिवारी सुनील कुमार तिवारी देवकीनंदन त्रिपाठी रवींद्रनाथ, पूर्णिमा देवी, विभा सरकार, आरती मिश्रा, रागिनी मिश्रा, निहारिका पाठक, तनुजा सोनी, मीरा यादव मीरा रानी गीता पांडे करुणा सिंह मीनू सिंह सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: पड़ोसियों ने युवक पर चाकू से किया हमला, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर