हरदोई: यूपी बोर्ड परीक्षाएं हुईं शुरू, कोरोना के बाद फिर गुलजार हुए परीक्षा केंद्र

हरदोई। कोरोना की वजह से 2 साल से बोर्ड परीक्षाएं नहीं हुई हैं। बच्चों को अगली क्लास में भेज दिया गया। इस बार कोरोना कम होने के कारण गुरुवार को बोर्ड की परीक्षाएं विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ हुई। दो साल से सूने पड़े परीक्षा केंद्र आज गुरुवार को परीक्षा के …
हरदोई। कोरोना की वजह से 2 साल से बोर्ड परीक्षाएं नहीं हुई हैं। बच्चों को अगली क्लास में भेज दिया गया। इस बार कोरोना कम होने के कारण गुरुवार को बोर्ड की परीक्षाएं विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ हुई। दो साल से सूने पड़े परीक्षा केंद्र आज गुरुवार को परीक्षा के पहले दिन से ही गुलजार हो गए।
24 मार्च को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा जनपद के 135 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हो गई। शुचिता पूर्ण नकल विहीन कराने के लिए जनपद में सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।जिले के सभी 135 परीक्षा केंद्र सीसीटीवी कैमरे की नजर में परीक्षा को संपन्न कराई गई।
जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे ने बताया कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के लगभग 90 हजार छात्र-छात्राएं इस बार परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। इसके अलावा बोर्ड परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जीआईसी में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। कॉलेजों में भी केंद्र व्यवस्थापकों व अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकों के द्वारा सारी तैयारी पूर्ण कर परीक्षा शुरू कराई गई।
सुबह से ही विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लिए परीक्षार्थी अपने घरों से निकल पड़े। यूपी बोर्ड हाई स्कूल की प्रथम दिन की परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 8:00 बजे शुरू हो गई। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए परीक्षार्थियों की परीक्षा केंद्र के बाहर गेट पर ही तलाशी ली गई।जगह-जगह परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्रों के लिए जाते दिखाई पड़े दूर-दराज में स्थित परीक्षा पर केंद्रों के लिए परीक्षार्थी भोर होते ही परीक्षा स्थलों के लिए रवाना हो गए।
पढ़ें- आगरा: दलित युवक को सवर्ण जाति के लोगों ने पीटा, चार के खिलाफ केस दर्ज