हरदोई: सर्वोदय आश्रम में किया गया औषधीय पौध-रोपण

हरदोई: सर्वोदय आश्रम में किया गया औषधीय पौध-रोपण

हरदोई। जड़ी-बूटियों से जिंदगी में खुशहाली लाएं, घर के आंगन में औषधीय पौधशाला बनाए। सर्वोदय आश्रम में मिशन आरोग्यकार के तहत औषधीय पौध रोपे गए। आश्रम के परिसर में वरिष्ठ आईएएस अशोक कुमार शुक्ला ने औषधीय पौध रोपण किया। उन्होंने कहा हरे-भरे पौधे लगा कर पृथ्वी का श्रंगार किया जा सकता है। खुशहाल जिंदगी के …

हरदोई। जड़ी-बूटियों से जिंदगी में खुशहाली लाएं, घर के आंगन में औषधीय पौधशाला बनाए। सर्वोदय आश्रम में मिशन आरोग्यकार के तहत औषधीय पौध रोपे गए।

आश्रम के परिसर में वरिष्ठ आईएएस अशोक कुमार शुक्ला ने औषधीय पौध रोपण किया। उन्होंने कहा हरे-भरे पौधे लगा कर पृथ्वी का श्रंगार किया जा सकता है। खुशहाल जिंदगी के लिए जड़ी-बूटी बेहद ज़रूरी है। समाजसेवी व शिक्षाविद सुमन बहन ने तुलसी के औषधीय पौधे की जरूरत को जरूरी बताया।

अध्यक्षता कर रहीं आश्रम की अध्यक्ष उर्मिला श्रीवास्तव ने परिवार सेहत वाटिका, सामुदायिक सेहत वाटिका के बारे बताया। उन्होंने औषधीय पौध रोपण को लेकर जानकारी दी। कार्यक्रम में समन्वयक बृजेश कुमार सक्सेना, एकलव्य कुमार,राजीव और विजय कुमार ने भरपूर सहयोग किया।

उन्नाव: पति ने पत्नी की हत्या कर गंगा में फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस, जानें मामला

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कोतवाली क्षेत्र के नानामऊ घाट पर लगने वाले मेले में हरदोई जिले के कासिमपुर थाना क्षेत्र के अल्लीपुर गांव निवासी विवाहिता संदिग्ध अवस्था में गायब हो गई थी। उसका सुराग न मिलने से परेशान उसकी बहन ने बांगरमऊ पुलिस को तहरीर देकर बहनोई पर बहन की हत्या कर गंगा में शव को फेंकने का आरोप लगााया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पति को गिरफ्तार कर गंगा में शव की तलाश में जुट गई है। मामला पुराना होने की वजह से पुलिस को दिक्कतों का सामना करना पड रहा है।

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- उन्नाव: पति ने पत्नी की हत्या कर गंगा में फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस, जानें मामला