उन्नाव: पति ने पत्नी की हत्या कर गंगा में फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस, जानें मामला

उन्नाव: पति ने पत्नी की हत्या कर गंगा में फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस, जानें मामला

उन्नाव। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कोतवाली क्षेत्र के नानामऊ घाट पर लगने वाले मेले में हरदोई जिले के कासिमपुर थाना क्षेत्र के अल्लीपुर गांव निवासी विवाहिता संदिग्ध अवस्था में गायब हो गई थी। उसका सुराग न मिलने से परेशान उसकी बहन ने बांगरमऊ पुलिस को तहरीर देकर बहनोई पर बहन की हत्या कर गंगा …

उन्नाव। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कोतवाली क्षेत्र के नानामऊ घाट पर लगने वाले मेले में हरदोई जिले के कासिमपुर थाना क्षेत्र के अल्लीपुर गांव निवासी विवाहिता संदिग्ध अवस्था में गायब हो गई थी। उसका सुराग न मिलने से परेशान उसकी बहन ने बांगरमऊ पुलिस को तहरीर देकर बहनोई पर बहन की हत्या कर गंगा में शव को फेंकने का आरोप लगााया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पति को गिरफ्तार कर गंगा में शव की तलाश में जुट गई है। मामला पुराना होने की वजह से पुलिस को दिक्कतों का सामना करना पड रहा है।

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के जगटापुर मजरा भवानी खेड़ा गांव में रहने वाली सुभाषिनी पत्नी रविंद्र कुमार ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसका चचेरा देवर सुदीप पुत्र कन्हैयालाल दुबई में रहकर नौकरी करता है। बीते 6 माह पूर्व घर आया था। इसी दरम्यान चचेरे देवर सुदीप ने उसकी छोटी बहन नंदिनी पुत्री रामकेशन निवासी अल्लीपुर थाना कासिमपुर जिला हरदोई ने मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया था।

बीते 19 नवंबर को सुभाषिनी की बहन नंदिनी बस द्वारा गांव निवासी सहेली सुनैना यादव, आरती और अंकुर यादव के साथ कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के नानामऊ घाट पर आई थी। इसी बीच पुल के पास उसका पति सुदीप मिल गया। सुदीप अपनी पत्नी नंदिनी को देर शाम तक गंगा मेले में इधर उधर घुमाता रहा। बाद में देर शाम पति सुदीप ने नंदिनी की हत्या कर उसे गंगा में फेंक दिया।

जब विवाहिता नंदनी घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। खोजबीन के बाद जब उसका पता नहीं चला तो परिजनों को आशंका होने पर बहन सुभाषिनी ने बांगरमऊ कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर देते हुए बहन की हत्या का आरोप उसके पति पर लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। तहरीर मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई।

पुलिस के मुताबिक सुदीप घटना के बाद भागकर लखनऊ स्थित अपने एक रिश्तेदार के यहां जा पहुंचा। वह रात को ही फ्लाइट से दुबई भाग जाने की फिराक में था। लेकिन पुलिस ने छापा मारकर उसे दबोच लिया। उधर पुलिस हिरासत में सुदीप ने बताया कि नानामऊ गंगापुल पर उसके और नंदिनी के बीच मोबाइल से बातचीत न करने को लेकर कहासुनी होने लगी। तभी नंदिनी ने पुल के ऊपर से गंगा नदी में छलांग लगा दी। तब वह डर की वजह से लखनऊ भाग गया था।

फिलहाल पुलिस गोताखोरों के जरिए नंदिनी का शव ढूंढने में जुटी हुई है। क्षेत्राधिकारी आशुतोष प्रभारी निरीक्षक श्याम नारायण सिंह पुलिस बल के साथ नानामऊ गंगातट पर पहुंच स्ट्रीमर से घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। कोतवाल श्याम नारायण सिंह ने बताया कि शव की खोजबीन की जा रही है। अभी सुराग नही लग सका है। सोमवार को गोताखोर बढाए जाएगें।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: अपूर्व जोशी, डॉ नुसरत व आविद को दिया जाएगा माटी रतन सम्मान