हरदोई: 38वीं रामलीला का पांचवें दिन आरती उतारकर हुआ शुभारंभ

हरदोई: 38वीं रामलीला का पांचवें दिन आरती उतारकर हुआ शुभारंभ

हरदोई। बजरंगबली रामलीला समिति चौहट्टा मोहिउद्दीनपुर के तत्वधान में 38वें वर्ष के रामलीला कार्यक्रम के पांचवें दिन की लीला का शुभारंभ मल्लावां पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज के प्रबंधक हरिपाल सिंह द्वारा भगवान की आरती उतारकर किया गया। लीला में राम बरात, राम कलेवा ,दशरथ प्रतिज्ञा , कैकई मंथरा संवाद का मंचन कलाकारों ने किया । …

हरदोई। बजरंगबली रामलीला समिति चौहट्टा मोहिउद्दीनपुर के तत्वधान में 38वें वर्ष के रामलीला कार्यक्रम के पांचवें दिन की लीला का शुभारंभ मल्लावां पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज के प्रबंधक हरिपाल सिंह द्वारा भगवान की आरती उतारकर किया गया। लीला में राम बरात, राम कलेवा ,दशरथ प्रतिज्ञा , कैकई मंथरा संवाद का मंचन कलाकारों ने किया ।

मल्लावां नगर में बजरंगबली रामलीला समिति चौहट्टा मोहिद्दीनपुर मल्लावां द्वारा कराई जा रही रामलीला कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है। रामलीला कार्यक्रम पांचवें दिन की लीला का शुभारंभ मल्लावां पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज के प्रबंधक हरिपाल सिंह द्वारा भगवान राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न की आरती उतार कर किया।

उसके पश्चात समिति के पदाधिकारियों द्वारा उन्हें अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। रामलीला कार्यक्रम में कृष्णा हिंदुस्तानी म्यूजिकल ग्रुप वृंदावन धाम के कलाकारों द्वारा पांचवें दिन नगर में विभिन्न मार्गो पर राम बरात निकाली गई।  उसके पश्चात राम कलेवा का आयोजन किया गया।

उसके उपरांत दशरथ प्रतिज्ञा और कैकई मंथरा संवाद का मंचन कलाकारों द्वारा किया गया। इस दौरान समिति के महामंत्री अनुराग मिश्रा, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्र, प्रेमशील पांडेय, उपाध्यक्ष वीरेंद्र मिश्र “बाबा” , गौरव मिश्रा, अशोक यादव, नीलेश और छोटे मिस्त्री, बसंत मास्टर, सुंदरलाल हंस, शशि दीक्षित ,संतोष मिश्र,नत्थू आर्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

टीएल वासवानी की जयंती पर गुरुवार को यूपी में बंद रहेंगी मछली-मटन की सभी दुकानें, शासनादेश जारी

जीवन पर्यन्त जीव हत्या बंद करने का प्रयास करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी साधु टीएल वासवानी की जयंती पर उत्तर प्रदेश सरकार ने 25 नवंबर को सभी स्थानीय निकायों में पशुवधशाला और गोश्त की दुकाने बंद रखने का फैसला किया है। अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे ने इस संबंध में बुधवार को एक शासनादेश सभी जिलाधिकारियों, नगर आयुक्त और मंडलायुक्तों को जारी किया है।

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- टीएल वासवानी की जयंती पर गुरुवार को यूपी में बंद रहेंगी मछली-मटन की सभी दुकानें, शासनादेश जारी