हरदोई: पैमाइश के नाम पर लेखपाल ने किसान से ली रिश्वत, निलंबित

हरदोई: पैमाइश के नाम पर लेखपाल ने किसान से ली रिश्वत, निलंबित

हरदोई। खेत की पैमाइश के नाम पर लेखपाल ने किसान से रुपये ले लिए। इसका किसी ने वीडियो बनाकर प्रसारित कर दिया। सदर एसडीएम ने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद आरोपित लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। पूरे मामले की जांच नायब तहसीलदार को सौंपी गई है। प्रसारित हो रहे वीडियो में किसान …

हरदोई। खेत की पैमाइश के नाम पर लेखपाल ने किसान से रुपये ले लिए। इसका किसी ने वीडियो बनाकर प्रसारित कर दिया। सदर एसडीएम ने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद आरोपित लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। पूरे मामले की जांच नायब तहसीलदार को सौंपी गई है।

प्रसारित हो रहे वीडियो में किसान से खेत की पैमाइश के नाम पर रुपये लेते दिख रहा लेखपाल सदर तहसील के ग्राम पंचायत बदौली, बक्सापुर, अकबरपुर, महीनकुंड, कुंआमऊ और सेमरौली में तैनात हैं। लेखपाल का नाम सुरेंद्र कुमार है। वीडियो प्रसारित होने के बाद ग्रामीणों का आरोप है कि लेखपाल ने कार्यों के हिसाब से रेट तय कर रखें हैं। वसूली वह स्वयं और अपने सहयोगी से कराता था।

सदर एसडीएम स्वाती शुक्ला ने बताया कि बताया कि प्रसारित वीडियो की प्रारंभिक जांच में रुपये लेते आरोपित लेखपाल सुरेंद्र कुमार दिखाई दे रहा है। प्रारंभिक जांच पर ही आरोपित लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। विस्तृत जांच के लिए नायब तहसीलदार को नामित किया गया है। आरोप पत्र प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-बरेली: एक SI और 4 सिपाही निलंबित, श्रद्धालुओं से किया था अभद्र व्यवहार, SSP ने लिया एक्शन

ताजा समाचार

Kanpur: रमईपुर-कबरई ग्रीन फील्ड हाईवे के लिए 68 गांवों में भूमि का अधिग्रहण; इन चार जिलों से होकर गुजरेगा समानांतर फोरलेन मार्ग 
कानपुर में जिला जज प्रदीप कुमार व DM जितेंद्र प्रताप सिंह ने जिला कारागार का किया निरीक्षण; जेल अधीक्षक से बातचीत भी की...
मनी प्लांट की कैसे करें सही देखभाल, हराभरा बना रहेगा पेड़ 
DGP, राज्यमंत्री समेत कई राजनैतिक हस्ती शहर में मौजूद...कानपुर में पुलिसकर्मियों को धक्का देकर सजायाफ्ता कैदी कोर्ट से फरार
पीलीभीत: किशोरी से छेड़छाड़ करने वाले दोषी को 3 साल की कैद, जुर्माना भी डाला
Kanpur में DGP प्रशांत कुमार बोले- बिकरू कांड के बाद सख्ती-सजा के नए मापदंड...सरकार की जीरो टालरेंस नीति की सराहना की...