हरदोई: कोविड गाइडलाइन और आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे नेता, जनसभाओं में जुट रही भीड़

हरदोई: कोविड गाइडलाइन और आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे नेता, जनसभाओं में जुट रही भीड़

हरदोई। विधानसभा चुनाव कोविड के खतरे के साथ हो रहा है। हालांकि चुनाव आयोग की मंशा है कि चुनाव समय पर हों और जनता व नेता इस महामारी में अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक भी रहें। किन्तु सत्ता के लालच में विभिन्न दलों के नेता वोट के लिए आम जनता की जिंदगी से खिलवाड़ कर …

हरदोई। विधानसभा चुनाव कोविड के खतरे के साथ हो रहा है। हालांकि चुनाव आयोग की मंशा है कि चुनाव समय पर हों और जनता व नेता इस महामारी में अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक भी रहें। किन्तु सत्ता के लालच में विभिन्न दलों के नेता वोट के लिए आम जनता की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। यही नहीं उन्होंने साबित भी कर दिया है कि उनकी केवल मांगने की ही आदत पड़ चुकी है, कुछ देने की नही, जबकि ये नेता इन दिनों मतदाताओं को मास्क भी बांट सकते हैं। यही नहीं जिला प्रशासन भी आंखें मूंदकर इन रैलियों से बेखबर है।

कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे नेता

ये तस्वीरें सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र के घटकना व हरपालपुर की हैं, जहां सत्ताधारी नेताओं ने जमकर कोरोना गाइडलाइंस का उलंघन किया। तस्वीरों में राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेयी व स्थानीय एमएलए और बीजेपी उम्मीदवार माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू के अलावा कई नेता नजर आ रहे हैं। उधर शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र में रजनी तिवारी व गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवार श्यामप्रकाश चुनावी सभाओं में मतदाताओं को महामारी बांट रहे हैं।

सोशल मीडिया पर चल रही फोटो, कार्रवाई से अंजान जिम्मेदार

हालांकि चुनाव आयोग ने सभी प्रकार की सभाओं व सम्मेलनों पर स्पष्ट रूप से रोक लगा दी है, किन्तु हरदोई जनपद की विधानसभाओं में हर दिन जन सभाओं व सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। हैरानी वाली बात तो ये है इन आयोजनों की फोटो सोशल मीडिया पर आने के बाद भी जिम्मेदार अंजान बने रहते हैं।

जिले में किसी भी प्रकार से कोविड 19 की गाइडलाइंस का पालन नही हो रहा है। जगह-जगह सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटाकर विभिन्न दलों के उम्मीदवार खुलेआम सभाएं कर रहे हैं। जबकि जिला प्रशासन केवल डोर-टू डोर कैम्पेन करने के लिए सुरक्षा कर्मियों के अतिरिक्त 10 लोगों की ही अनुमति दी है। सत्ता दल के उम्मीदवारों के आगे प्रशासन बिल्कुल नतमस्तक होकर काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें: कानपुर: महिला उद्यमी ने पति समेत चार पर दर्ज कराया केस, जानें पूरा मामला