हल्द्वानी: घर में घुसकर जेवरात व मोबाइल उड़ाने वाला गिरफ्तार

हल्द्वानी: घर में घुसकर जेवरात व मोबाइल उड़ाने वाला गिरफ्तार

हल्द्वानी,अमृत विचार। बनभूलपुरा थाना पुलिस ने घर में घुसकर जेवरात, मोबाइल व नगदी उड़ाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार सुल्तान निवासी लाइन नंबर-18 ने तहरीर सौंप कर बताया था कि बीती 11 मई को अज्ञात चोर ने घर में घुसकर अलमारी में रखे जेवरात दो कान के बुंदे, मांग टीका, …

हल्द्वानी,अमृत विचार। बनभूलपुरा थाना पुलिस ने घर में घुसकर जेवरात, मोबाइल व नगदी उड़ाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार सुल्तान निवासी लाइन नंबर-18 ने तहरीर सौंप कर बताया था कि बीती 11 मई को अज्ञात चोर ने घर में घुसकर अलमारी में रखे जेवरात दो कान के बुंदे, मांग टीका, चूड़ी का सेट, तीन हजार रुपये की नगदी, मोबाइल चोरी कर लिया है। इस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।

इधर, थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार की देर रात करीब 11:15 बजे गौला बाइपास स्थित स्लाटर हाउस से एक युवक को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम फरदीन निवासी मोहम्मदी चौक इंद्रानगर बताया। पुलिस को उसके पास से चोरी हुए जेवरात, मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस टीम में बनभूलपुरा एसओ नीरज भाकुनी, एसआई सादिक हुसैन, कांस्टेबल इमदाद हुसैन व सुरेंद्र सिंह शामिल रहे।

ताजा समाचार

बरेली: रोड शो के दौरान रास्ते बंद होने से मुश्किलों में घिरी रही 50 हजार की आबादी, घर पहुंचने के लिए तरसे
बरेली: सपा-भाजपा में बंटेगा बसपा का कैडर वोट...ज्यादा लाभ दोनों को नहीं
बरेली: परिवार का पेट पालते-पालते मिट गईं हाथ की लकीरें, सरकार नहीं देती ध्यान
बरेली: पीएम से मिलने वालों की लिस्ट से उड़ा बेटे के नाम तो विधायक पर बिफरे वरिष्ठ भाजपा नेता, कहे अपशब्द
बरेली: किसान आंदोलन की वजह देरी से पहुंच रहीं ट्रेनें, 9 दिन में 716 यात्रियों ने 3.5 लाख रुपये के टिकट कराए कैंसिल
बरेली: डॉ. केशव कुमार अग्रवाल समेत 13 लोगों ने किया एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत