हल्द्वानी: टैबलेट का फर्जी बिल लेकर पहुंचे 10 विद्यार्थी, चेतावनी देकर पक्के बिल लाने को कहा

हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबीपीजी महाविद्यालय में 10 विद्यार्थी टैबलेट के फर्जी बिल लेकर पहुंच गए। जब उनकी जांच पड़ताल की गई तो मामला सामने आया। इन विद्यार्थियों को चेतावनी जारी करते हुए पक्के बिल लाने को कहा गया है। फर्जी बिल का मामला सामने आने पर महाविद्यालय में अब एक कमेटी बनाकर बिलों को लेकर …
हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबीपीजी महाविद्यालय में 10 विद्यार्थी टैबलेट के फर्जी बिल लेकर पहुंच गए। जब उनकी जांच पड़ताल की गई तो मामला सामने आया। इन विद्यार्थियों को चेतावनी जारी करते हुए पक्के बिल लाने को कहा गया है। फर्जी बिल का मामला सामने आने पर महाविद्यालय में अब एक कमेटी बनाकर बिलों को लेकर निगरानी बढ़ा दी गई है।
इंटर पास करने के बाद महाविद्यालय में प्रवेश ले रहे विद्यार्थियों को टैबलेट के लिए किस्त दी जा रही है। टैबलेट के लिए विद्यार्थियों को 12 हजार रुपये की राशि उनके खाते में पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। एमबीपीजी महाविद्यालय में 8796 विद्यार्थियों को पहले चरण में पंजीकृत किया गया था। इनमें अब तक 6315 को टैबलेट मिल चुका है। फर्जी बिलों को लेकर सख्ती हुई तो अब तक 10 विद्यार्थियों के गलत बिल पाए गए।
नोडल अधिकारी डॉ. कमरुद्दीन ने बताया कि 10 विद्यार्थियों के बिल जांच में फर्जी पाए गए हैं। उन्हें चेतावनी देते हुए पक्के बिल लाने को कहा है। साथ ही सभी विद्यार्थियों को इस तरह की हरकत करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ने बताया कि एक कमेटी बनाकर बिलों की जांच पड़ताल की जा रही है।