Gyanvapi Masjid Case: आज वकीलों ने किया हड़ताल का ऐलान, सुनवाई पर लग सकती है रोक

Gyanvapi Masjid Case: आज वकीलों ने किया हड़ताल का ऐलान, सुनवाई पर लग सकती है रोक

वाराणसी। जिला अदालत में बुधवार को ज्ञानवापी मस्जिद विवाद से जुड़े दो बेहद अहम मामलों में सुनवाई होनी है। हालांकि बुधवार को वाराणसी के वकीलों ने हड़ताल का ऐलान किया है। ऐसे में आज ज्ञानवापी मस्जिद मामले में कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर एक दिन की रोक लग सकती है। मस्जिद के वजू खाने …

वाराणसी। जिला अदालत में बुधवार को ज्ञानवापी मस्जिद विवाद से जुड़े दो बेहद अहम मामलों में सुनवाई होनी है। हालांकि बुधवार को वाराणसी के वकीलों ने हड़ताल का ऐलान किया है। ऐसे में आज ज्ञानवापी मस्जिद मामले में कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर एक दिन की रोक लग सकती है।

मस्जिद के वजू खाने में मिले शिवलिंग की पैमाइश और शासकीय अधिवक्ता के प्रार्थना पत्र पर सिविल जज सीनियर डिविजन रवि कुमार दिवाकर की अदालत में सुनवाई होनी थी।

वकीलों के खिलाफ शासन के एक पत्र पर नाराजगी के चलते हड़ताल का फैसला लिया गया है। मामले में अधिवक्ताओं की ओर से कहा गया है कि आगे की रणनीति के लिए यूपी बार कौंसिल और बार कौंसिल ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार पुन:बैठक कर निर्णय लिया जाएगा। ऐसे में पूरी संभावना है कि आज ज्ञानवापी मामले की सुनवाई नहीं हो सकेगी।

मुस्लिम पक्ष ने जानकारी दी है कि वजूखाने को सील किए जाने के सिविल जज के आदेश को फिलहाल इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती नहीं दी जाएगी, क्योंकि इससे जुड़ा मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। वहां 19 मई को फिर से सुनवाई होनी है। इसी वजह से आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती नहीं दी जाएगी।

पढ़ें- Gyanvapi Masjid Case: मुस्लिम पक्ष के समर्थन में उतरा AIMPLB, राष्ट्रपति से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर