गुना के सीएमएचओ डॉ. हेमंत गौतम का सड़क हादसे में निधन

गुना के सीएमएचओ डॉ. हेमंत गौतम का सड़क हादसे में निधन

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा के निकट आज कोटा-कानपुर फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुना जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हेमंत गौतम का सड़क हादसे में निधन हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीएमएचओ की जीप एक ट्रक में पीछे से टकरा गयी, जिससे उनकी मृत्यु हो गयी। सूत्रों ने …

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा के निकट आज कोटा-कानपुर फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुना जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हेमंत गौतम का सड़क हादसे में निधन हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीएमएचओ की जीप एक ट्रक में पीछे से टकरा गयी, जिससे उनकी मृत्यु हो गयी। सूत्रों ने बताया कि यह दुर्घटना संभवत: कोहरे के कारण हुई। डॉ गौतम गुना से दतिया जा रहे थे। सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें करैरा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

ये भी पढ़े-

दिल्ली प्रदूषण: फिर बिगड़ी राजधानी की हवा, इन इलाकों में एक्यूआई सबसे खराब