कान्स फिल्म फेस्टिवल में फिर छाया दीपिका पादुकोण का गॉर्जियस लुक, रणवीर सिंह ने लुटाया प्यार
मुंबई। फ्रांस में आयोजित कान्स 2022 फिल्म फेस्टिवल में रेड कारपेट पर हॉलीवुड सितारों से लेकर बॉलीवुड हसीनाएं अपना जलवा बिखेर रही हैं। वहीं कान्स में दीपिका पादुकोण का इंडियन से लेकर वेस्टर्न तक, हर आउटफिट देखने को मिल रहा है। अब एक्ट्रेस का एक और नया लुक सामने आया है, जिसे देख फैंस तारीफ …
मुंबई। फ्रांस में आयोजित कान्स 2022 फिल्म फेस्टिवल में रेड कारपेट पर हॉलीवुड सितारों से लेकर बॉलीवुड हसीनाएं अपना जलवा बिखेर रही हैं। वहीं कान्स में दीपिका पादुकोण का इंडियन से लेकर वेस्टर्न तक, हर आउटफिट देखने को मिल रहा है। अब एक्ट्रेस का एक और नया लुक सामने आया है, जिसे देख फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
दीपिका अब कान्स रेड कारपेट पर ब्लैक एंड गोल्डन शिमरी बॉडीकॉन गाउन में दिखाईं दीं। तस्वीरों में एक्ट्रेस की खूबसूरती को देख फैंस दिल हार रहे हैं।
एक्ट्रेस के ब्लैक एंड गोल्डन गाउन की ड्रामेटिक स्लीव्ज उनके लुक को सबसे ज्यादा हाईलाइट कर रही है। स्लीव्ज में लगे शिमरी ब्लैक फेदर उनके लुक को इलेक्ट्रिफाइंग बना रहे हैं।
दीपिका ने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फोटोज शेयर की हैं। उन्होंने काफी ग्रेस और चार्म के साथ अपने नए लुक को कैरी किया है। शिमरी ड्रेस संग एक्ट्रेस ने अपने मेकअप को ग्लोइंग रखा है।
वहीं दीपिका पादुकोण ने ब्राउन आईशैडो, काजल, मस्कारा और आईलाइनर से उन्होंने अपनी आंखों को डिफाइन किया है। ब्राउन न्यूड लिपस्टिक, ब्लशर और हाईलाइटर में दीपिका के लुक की जितनी तारीफ करें कम ही है।
दीपिका के हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने अपने बालों को पीछे की ओर करके उन्हें मेसी लुक दिया है, जो उनकी स्लीव्ज के फेदरी इफेक्ट के साथ परफेक्टली कूल लग रहा है।
इन तस्वीरों में दीपिका पादकोण के इस ग्लैमरस लुक के साथ कातिलाना स्माइल फैन्स के दिलों की धड़कनें बढ़ा रही हैं। खास बात यह है कि दीपिका पादुकोण इस बार रेड कार्पेट पर नहीं बतौर जूरी मेंबर बनकर पहुंची हैं।
दीपिका के नए लुक देख फैंस उनकी जमकर तारीफें कर रहे हैं। रणवीर सिंह भी अपनी लेडी लव को देखकर उनके दीवाने हो गए हैं। रणवीर ने वाइफ दीपिका की फोटोज पर कमेंट किया QUEEN❤️❤️!!!!.