गोरखपुर: SSP ने परेड में पुलिसकर्मियों को लगवाई दौड़, शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के दिए निर्देश

गोरखपुर: SSP ने परेड में पुलिसकर्मियों को लगवाई दौड़, शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के दिए निर्देश

गोरखपुर। जिले में तैनात पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन्स में एसएसपी ने दौड़ लगवाई।इस दौरान एसएसपी ने परेड ग्राउण्ड में शुक्रवार परेड का निरीक्षण भी किया।साथ ही अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल भी करवाया। बता दें कि आज वरिष्ठ पुलिस …

गोरखपुर। जिले में तैनात पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन्स में एसएसपी ने दौड़ लगवाई।इस दौरान एसएसपी ने परेड ग्राउण्ड में शुक्रवार परेड का निरीक्षण भी किया।साथ ही अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल भी करवाया।

बता दें कि आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात एसएसपी ने शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड को दौड़ लगवाई। परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल करवाई गई, ड्रिल देखकर उसे और बेहतर तरीके से कराने के लिए प्रभारी पुलिस लाइन को निर्देशित किया व अन्य महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए।

तत्पश्चात एसएसपी ने पुलिस लाइन के महत्वपूर्ण रजिस्टरों की चेकिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन, प्रभारी पुलिस लाइन तथा पुलिस लाइन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

पढ़ें-बहराइच: मंदिर के निकट कपड़े में लिपटी मिली महिला की लाश, नहीं हुई शिनाख्त

ताजा समाचार

अयोध्या: पांच दिनों से 38 और 40 डिग्री के बीच है तापमान, आग बरसा रहा सूरज
Farrukhabad: भावरे पड़ते समय जनातियों और बारातियों में जमकर मारपीट...पथराव, पुलिस ने आठ को हिरासत में लिया
अमेरिका में भारतीय मूल के व्यक्ति की पुलिस कार्रवाई में गोली लगने से मौत, जानिए पूरा मामला?
Farrukhabad: शिक्षिका के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला एआरपी...पांच दिन पहले की घटना, विभाग दबाए रहा मामला
लखनऊ पूर्वी विधानसभा से BJP प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव नामांकन करने पहुंचे कलेक्ट्रेट, वित्त मंत्री और महापौर सहित कई नेता रहे साथ 
प्रयागराज: DIOS समेत आठ के खिलाफ केस दर्ज, फर्जी दस्तावेज बनाने का आरोप