बदायूं: शासन की मंशा पर फेरा पानी, पौधों को पानी नहीं लगा पा रहा महकमा

आयुर्वेद अस्पताल में तैयार हो रही औषधीय पौधे

बदायूं: शासन की मंशा पर फेरा पानी, पौधों को पानी नहीं लगा पा रहा महकमा

बदायूं, अमृत विचार। जिला अस्पताल में औषधीय पौधे लगाकर लोगों को जानकारी देने और इलाज करने की शासन की मंशा पर पानी फिरता नजर आ रहा है। अस्पताल के हेल्थ वेलनेस सेंटर पर लगाए गए औषधीय पौधों को पानी नहीं मिल पा रहा है जिससे पौधे सूख रहे हैं। विभाग का कहना है कि गर्मियों में अनेक औषधीय पौधे सूख जाते हैं। उनकी जगह नए पौधे लगाए जाते हैं। 

आयुष विभाग द्वारा जिले में हेल्थ वेलनेस सेंटर बनाए गए हैं। इनमें औषधीय पौधे लगाए गए हैं जिससे लोगों को औषधियों की जानकारी दी जा सके। गंभीर बीमारियों में काम आने वाली औषधियों के पौधे लगाए गए हैं। आयुर्वेद विभाग ने जिले में 26 हेल्थ वेलनेस सेंटर बनाए , इनमें तमाम औषधीय पौधे रोपे गए हैं। 

औषधीय पौधों का संरक्षण करने की जिम्मेदारी आयुर्वेद विभाग की है। लेकिन विभाग ने पौधे रोपने के बाद उनकी देखभाल से हाथ खड़े कर लिए हैं। अब सूरज आग उगल रहा है। ऐसी गर्मी में बड़े बडे़ वृक्ष सूख रहे हैं तो छोटे पौधों की क्या स्थिति होगी। इन पौधों को बचाने के लिए कोई उपाय नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें- बदायूं: खेत पर मिला दवा लेने गए ग्राम प्रधान के पिता का शव, परिवार में मचा कोहराम