गोंडा: जुलूस निकालने का मैसेज वायरल होने पर जिला प्रशासन सतर्क, लगाए यह प्रतिबंध

गोंडा: जुलूस निकालने का मैसेज वायरल होने पर जिला प्रशासन सतर्क, लगाए यह प्रतिबंध

गोंडा। कानपुर में हुई हिंसा की वारदात को लेकर जुमे की नमाज के दिन भीड़ इकट्ठा करने और जुलूस निकालने का एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गोंडा का जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। जुमे की नमाज के बाद जुलूस निकाले जाने की आशंका के बीच जिले में धारा 144 लागू …

गोंडा। कानपुर में हुई हिंसा की वारदात को लेकर जुमे की नमाज के दिन भीड़ इकट्ठा करने और जुलूस निकालने का एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गोंडा का जिला प्रशासन सतर्क हो गया है।

जुमे की नमाज के बाद जुलूस निकाले जाने की आशंका के बीच जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है और किसी भी तरह के जुलूस निकालने व सामूहिक बैठक करने पर पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने धारा 144 के कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं वही कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए SP व सिटी मजिस्ट्रेट की टीम ने पुलिस फोर्स के साथ शहर में फ्लैग मार्च किया है और लोगों से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।

एसपी संतोष मिश्रा ने बताया कि कानपुर हिंसा मामले में गोंडा के एक युवक ने सोशल मीडिया पर जुमे की नमाज के दिन लोगों से इकट्ठा होने की अपील की थी। इस मैसेज पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पिछले दो दिनों में धार्मिक उन्माद भड़काने की दो घटनाएं जिले में घटित हुई है।

दोनों मामलों में पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को अरेस्ट किया है। साथ ही मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर जिले में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील भी की गई है।

पुलिस की टीमें लगातार शहर में और ग्रामीण इलाकों में फ्लैग मार्च कर रही हैं। जिले में धारा 144 प्र, भावी है और सभी से इसका पालन करने की हिदायत दी गई है।  किसी को भी कानून तोड़ने के इजाजत नहीं दी जायेगी। जो भी कानून व्यवस्था या सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करेगा पुलिस उसके साथ सख्ती से निपटेगी।

पढ़ें- प्रयागराज और सहारनपुर समेत इन जिलों में नमाजियों ने किया उग्र प्रदर्शन, अल्लाह-हू-अकबर के लगाए नारे