गोंडा: अवैध कब्जों पर प्रशासन की कार्रवाई, चलाया जा रहा बुलडोजर

गोंडा। जिला प्रशासन सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों पर कार्रवाई करने वाला है। सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माण करने वालों पर अब शिकंजा कसा जाएगा। खलिहान तालाब व नवीन परती की जमीन पर कब्जा करने वाले पर जिला प्रशासन चिन्हित करते हुए बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त करने में लगा हुआ है। बता दें …
गोंडा। जिला प्रशासन सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों पर कार्रवाई करने वाला है। सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माण करने वालों पर अब शिकंजा कसा जाएगा। खलिहान तालाब व नवीन परती की जमीन पर कब्जा करने वाले पर जिला प्रशासन चिन्हित करते हुए बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त करने में लगा हुआ है।
बता दें कि अब तक जिला प्रशासन ने आधा दर्जन से अधिक अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाकर उसे खाली कराने की कार्रवाई कर रहा है। जिला प्रशासन कहना है कि लगातार चिन्हित कर यह कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी।
एसडीएम हीरालाल ने डीएम के आदेश पर बुधवार को तहसील करनैलगंज अन्तर्गत ग्राम शाहजोत परगना पहाड़ापुर में खलिहान की भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाए गए भवन को बुलडोजर से नेस्तनाबूत करा दिया। इसी प्रकार तहसील सदर अन्तर्गत थाना धानेपुर क्षेत्र में ग्राम विशम्भरपुर में तालाब की 3 बीघा जमीन पर अवैध तरीके से बना लिए गए निर्माण कार्य को बुलडोजर लगवाकर तहसीलदार सदर राजीव मोहन सक्सेना ने ध्वस्त करा दिया।