12वीं पास युवाओं के लिए बैंक में नौकरी करने का सुनहरा अवसर, ऐसे करें आवेदन
अगर आप भी बैंक में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है। दरअसल पंजाब नेशनल बैंक ने चपरासी के पदों पर भर्ती करने के लिए अधिसूचना जारी की है। जिसके अनुसार 12वीं पास कर चुके युवा इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। …
अगर आप भी बैंक में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है। दरअसल पंजाब नेशनल बैंक ने चपरासी के पदों पर भर्ती करने के लिए अधिसूचना जारी की है। जिसके अनुसार 12वीं पास कर चुके युवा इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। भर्ती अभियान के तहत चपरासी के 21 पदों को भरा जाना है। वहीं चयनित अभ्यर्थियों को चंपारण की अलग-अलग शाखाओं में नियुक्त किया जाएगा। बता दें इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट www.pnbindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 21 मार्च 2022 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता
बता दें चपरासी के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास 12वीं पास का प्रमाण पत्र होना चाहिए। इसके अलावा उन्हें अंग्रेजी पढ़ना और लिखना भी आना चाहिए। खास बात यह है कि किसी भी आवेदक के पास 1 जनवरी 2022 तक किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री नहीं होनी चाहिए। 12वीं कक्षा से अधिक योग्यता वाले आवेदकों के आवेदन को खारिज कर दिया जाएगा।
आयु सीमा
इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं एससी/एसटी उम्मीदवारों को उम्र में 5 साल और ओबीसी को 3 साल की छूट प्रदान की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
भर्ती में उम्मीदवारों का चयन कक्षा 10 और 12 में प्राप्त मार्क्स के आधार पर होगा।
आवेदन के लिए जरूरी जानकारी
अभ्यर्थियों को भरे हुए फॉर्म के साथ शैक्षिक योग्यता, जन्म तिथि, मतदाता कार्ड, पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, डोमिसाइल सर्टिफिकेट आदि दस्तावेजों (Documents) की स्व-सत्यापित फोटोकॉपी लगानी होगी। सभी अभ्यर्थियों को डाक्यूमेंट्स मुख्य प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक, मंडल कार्यालय, उज्ज्वल कॉम्प्लेक्स, चांदमारी, मोतिहारी, पूर्वी चंपारण – 845401 को भेजने होंगे।
इसे भी पढ़ें-
10वीं पास युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन