पहिया जाम होने से एक घंटे तक जंघई रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही गोदान एक्सप्रेस

जौनपुर। मुबंई के कुर्ला से गोरखपुर जा रही गोदान एक्सप्रेस पहिया जाम होने के कारण करीब एक घंटे तक जौनपुर जिले के जंघई रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार कुर्ला से चलकर गोरखपुर जाने वाली 11059 गोदान एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार को जंघई प्लेटफार्म पर आकर रुकी। कुछ यात्रियों ने देखा कि ट्रेन …
जौनपुर। मुबंई के कुर्ला से गोरखपुर जा रही गोदान एक्सप्रेस पहिया जाम होने के कारण करीब एक घंटे तक जौनपुर जिले के जंघई रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार कुर्ला से चलकर गोरखपुर जाने वाली 11059 गोदान एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार को जंघई प्लेटफार्म पर आकर रुकी। कुछ यात्रियों ने देखा कि ट्रेन के पहिया से धुंआ निकल रहा है जिसे देख कर उन्होने शोर मचाया।
ड्राइवर ने ब्रेक रिलीज़ किया और एक घंटे बाद ट्रेन आगे जौनपुर जा सकी है। गोदान एक्सप्रेस 10.50 मिनट पर जंघई स्टेशन पर पहुंची थी। इस बीच कुछ यात्रियों ने एस-12 बोगी से धुंआ उठता देख शोर मचाया। ट्रेन के चालक ने बोगी के चक्के को चेक किया तो वहां से धुआं उठ रहा था जिससे ब्रेक जाम हो गया था जिसे ड्राइवर ने रिलीज़ किया। इस सम्बन्ध मे स्टेशन अधीक्षक जंघई वकील सिह ने कहा कि ट्रेन समय से पहले आ गयी थी जिसे निर्धारित समय पर रवाना किया गया।उन्होने ब्रेक जाम की घटना से इंकार कर दिया।
राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता बच्चों को योगी ने दी बधाई
लखनऊ। ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार’ के लिये दो श्रेणियों में चुने गये उत्तर प्रदेश के अभिनव कुमार चौधरी और चंद्रय सिंह चौधरी को राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके अतुलनीय काम के लिये बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि ‘समाज सेवा’ की श्रेणी में इस साल के ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार’ के लिये मुरादाबाद के अभिनव कुमार चौधरी और खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के क्षेत्र में अलीगढ़ के चंद्रय सिंह चौधरी को बाल पुरस्कार के लिये चयनित किया गया है।
यह भी पढ़ें:-चुनाव आयोग को भी फ्रंटल संगठन समझ रही है भाजपा : आराधना मिश्रा