दीपोत्सव से पहले बाईपास दुरुस्त कराएं :लल्लू

दीपोत्सव से पहले बाईपास दुरुस्त कराएं :लल्लू

अयोध्या, अमृत विचार। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि सड़कें किसी क्षेत्र के विकास का पैमाना होती हैं। सर्वांगीण विकास की परिकल्पना को सार्थक करने के लिए सरकार योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ रही है। दीपोत्सव के पूर्व अयोध्या बाईपास को दुरुस्त कराया जाए। रविवार को वह भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी विपनेश …

अयोध्या, अमृत विचार। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि सड़कें किसी क्षेत्र के विकास का पैमाना होती हैं। सर्वांगीण विकास की परिकल्पना को सार्थक करने के लिए सरकार योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ रही है। दीपोत्सव के पूर्व अयोध्या बाईपास को दुरुस्त कराया जाए।

रविवार को वह भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी विपनेश कुमार, परियोजना निदेशक सी. राम द्विवेदी तथा कंसल्टेंट के साथ लखनऊ अयोध्या गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-27 के 6 लेन चौड़ीकरण के सन्दर्भ में बैठक कर रहे थे। उन्होंने स्थलीय निरीक्षण भी किया और आवश्यक निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि बेहतर परिवहन सुविधा प्रदान करना सरकार की प्राथमिकताओं में है। अयोध्या आने वाले हर मार्ग को श्रद्धालुओं की अपेक्षानुरुप बेहतर बनाया जा रहा है। इसके साथ में गांवों को मुख्य मार्गो से बेहतर कनेक्टिविटी के माध्यम से जोड़ा जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में प्रदेश की सरकार विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के जरिये अयोध्या में पयर्टन को विकसित करके यहां समृद्धि लाने के प्रति संकल्पित है। अयोध्या को मिली परियोजनाओं से यहां बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन भी होगा। जिसका लाभ अयोध्या ही नहीं बल्कि इससे जुड़े अन्य जनपदों को भी होगा।

ये भी पढ़ें-AICC President Election: लखनऊ पहुंचे शशि थरूर, बोले- मजबूत कांग्रेस देश की जरूरत

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे