एक ही दिन में टेस्ट देकर पाएं लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, मोबाइल पर आएगा रिजल्ट

एक ही दिन में टेस्ट देकर पाएं लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, मोबाइल पर आएगा रिजल्ट

गोरखपुर , अमृत विचार। परिवहन विभाग की तरफ से आम लोगों को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए बड़ी सहूलियत दी गयी है। अब इसके लिए चालक प्रशिक्षण केंद्र नहीं जाना होगा। लाइसेंस बनवाने के लिए अब लोग कैमरे के सामने घर बैठे ही लैपटॉप, डेस्कटॉप या पास वाले जनसुविधा केंद्र या साइबर कैफे में …

गोरखपुर , अमृत विचार। परिवहन विभाग की तरफ से आम लोगों को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए बड़ी सहूलियत दी गयी है। अब इसके लिए चालक प्रशिक्षण केंद्र नहीं जाना होगा। लाइसेंस बनवाने के लिए अब लोग कैमरे के सामने घर बैठे ही लैपटॉप, डेस्कटॉप या पास वाले जनसुविधा केंद्र या साइबर कैफे में सारथी पोर्टल पर टेस्ट दे सकेंगे।

गौरतलब है कि परिवहन विभाग ने टेस्ट का स्लाट समाप्त करते हुए फेस लेस व्यवस्था को अनिवार्य कर दिया है। नई व्यवस्था के तहत अब असीमित लोग लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। टेस्ट के स्लाट के साथ आवेदन की सीमा भी खत्म हो गई है। अभ्यर्थी एक दिन में ही आवेदन के साथ टेस्ट देकर लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस हासिल कर सकते हैं।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) श्याम लाल के अनुसार गोरखपुर में नई व्यवस्था लागू कर दी गई है। टेस्ट में 15 वैकल्पिक सवाल पूछे जाते हैं। अभ्यर्थी को नौ मिनट में नौ सही सवाल करने होते हैं। उत्तीर्ण होने के लिए अभ्यर्थी को एक आवेदन पर तीन बार टेस्ट का मौका मिलेगा। इसके बाद भी अभ्यर्थी पास नहीं हुआ तो दूसरा आनलाइन आवेदन करना होगा।

दूसरे आवेदन पर भी अभ्यर्थी को तीन मौके मिलेंगे। टेस्ट के बाद अभ्यर्थी के पंजीकृत मोबाइल पर परिणाम पहुंच जाएगा। संभागीय निरीक्षक राघव कुशवाहा के अनुसार टेस्ट कैमरे की नजर में हो रहा है। टेस्ट के दौरान सिस्टम का कैमरा लाइव हो जाता है जो टेस्ट की प्रक्रिया पूरी होने तक आन रहता है।

यह भी पढ़ें –बरेली: छह हजार आवेदकों के बनेंगे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस