MJPRU: स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, BA-BBA और BCA का रिजल्ट जारी

MJPRU: स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, BA-BBA और BCA का रिजल्ट जारी

बरेली, अमृत विचार: रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को बीए, बीबीए और बीसीए के विषम सेमेस्टर के परिणाम जारी किए। परिणाम में कई छात्र अनुपस्थित दिखाए गए, जबकि उन्होंने परीक्षा दी थी। कई छात्रों का परिणाम ही नहीं दिख रहा है। इसकी वजह से छात्र परेशान हो गए। छात्रों ने विश्वविद्यालय से परिणाम में सुधार की मांग की है।

छात्रनेता रवि पंडित ने बताया कि विश्वविद्यालय ने बीए, बीसीए और बीबीए के परिणाम जारी किए, जिनमें कई गलतियां हैं। परीक्षा में उपस्थित कई छात्रों को परिणाम में अनुपस्थित दिखाया गया है। छात्रों ने उनसे शिकायत की तो उन्होंने विश्वविद्यालय में संपर्क किया। उन्होंने कहा कि परिणाम को ठीक किया जाए, नहीं तो धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Bareilly: घर से पुलिसकर्मियों ने युवक को किया अगवा, फिर मांगे तीन लाख...चौकी प्रभारी समेत तीन सस्पेंड