गौतमबुद्ध नगर: नोएडा प्राधिकरण ने 15 बड़े होटल और मॉल को भेजा नोटिस

गौतमबुद्ध नगर: नोएडा प्राधिकरण ने 15 बड़े होटल और मॉल को भेजा नोटिस

नोएडा। दिल्ली एनसीआर से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले के को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने अब तक कई बड़े कदम उठाए है। इसी क्रम में प्राधिकरण अब उन होटल और मॉल पर भी कार्यवाही करने की तैयारी में जुट गया है। जो अपने यहां गीले कूड़े का निस्तारण नहीं …

नोएडा। दिल्ली एनसीआर से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले के को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने अब तक कई बड़े कदम उठाए है। इसी क्रम में प्राधिकरण अब उन होटल और मॉल पर भी कार्यवाही करने की तैयारी में जुट गया है। जो अपने यहां गीले कूड़े का निस्तारण नहीं कर रहे है। अब तक 15 बड़े होटल और मॉल को प्राधिकरण की ओर से नोटिस भी भेज दिया गया है और उन्हें 10 दिन का वक्त दिया गया है अगर अगले 10 दिनों में वो ठीक ढंग से कूड़े का निस्तारण नहीं करते तो उनसे जुर्माना भी वसूला जाएगा।

अक्टूबर 2020 में बनाया गया था नियम

नोएडा को स्वच्छ रखने के लिए प्राधिकरण ने गीले कूड़े के निस्तारण को ले कर एक नियम बनाया था। ये नियम अक्टूबर 2020 में लागू किया गया था जिसके मुताबिक अगर किसी भी होटल या माल से रोजाना 50 किलो से ज्यादा कूड़ा निकलता है तो वो बल्क वेस्ट जनरेटर की श्रेणी में आएगा। आपको बता दें कि नोएडा में ऐसे 775 जगह है जहां कूड़ा निकलता है. इनमे से 450 जगह ऐसी है जहां अधिक संख्या में रोजाना 600 टन गीला कूड़ा निकलता है और अगर इसका निस्तारण ठीक से ना किया जाए तो ये शहर में रह रहे लोगों के लिए भी मुसीबत बन सकता है।

15 होटल और मॉल को दिया गया है नोटिस

दरअसल, इस मामले में अब प्राधिकरण ने इन 15 होटल और मॉल को नोटिस के साथ 10 दिन का समय दिया है। प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह के मुताबिक 10 दिन बाद प्राधिकरण फिर इन जगहों का निरीक्षण करेगी और अगर कूड़े का निस्तारण नहीं होता पाया गया तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा और भारी जुर्माना लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-श्रीनगर: आंतकवादियों ने ख्वाजा बाजार में किया ग्रेनेड हमला, टूट गए आस-पास के घरों और दुकानों के शीशे

ताजा समाचार

नकदी विवाद: दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने CJI खन्ना को सौंपी रिपोर्ट, यशवंत वर्मा पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई
IAS प्रथमेश कुमार को मिला CEO इन्वेस्ट UP का अतिरिक्त चार्ज, IAS अभिषेक प्रकाश का लेंगे स्थान
बरेली में खुदाई के दौरान सुरक्षा की नई व्यवस्था, रात को रिफ्लेक्टर और बैरिकेडिंग जाएंगे लगाए 
मलिहाबाद महिला हत्याकांड: आरोपियों पर 2019 में हुई थी गैंगस्टर की कार्रवाई, नहीं रखी बीट प्रभारी ने नजर, खानापूर्ति करती रही पुलिस
बरेली में गर्मी बढ़ने के साथ पानी की किल्लत, हैंडपंप और पाइपलाइन की खराबी बनी समस्या
कोई तो बताएगा, मेरा नंबर कब आएगा... वेंटिलेटर पर अस्पतालों की व्यवस्था, उखड़ रहीं मरीजों की सांसें, जानिए क्या बोले जिम्मेदार