G7 Summit : पीएम मोदी जो बाइडेन, जस्टिन ट्रूडो और इमैनुएल मैक्रों से मिले, ऐसी दिखी गर्मजोशी
बर्लिन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जर्मनी में सोमवार को अमेरिका को राष्ट्रपति जो बाइडेन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की। वहीं पीएम मोदी G7 देशों के प्रमुखों, जी-7 भागीदार देश और अतिथि अंतरराष्ट्रीय संगठनों के नेताओं के साथ नजर आए। जर्मनी में वर्ल्ड लीडर्स के साथ …
बर्लिन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जर्मनी में सोमवार को अमेरिका को राष्ट्रपति जो बाइडेन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की। वहीं पीएम मोदी G7 देशों के प्रमुखों, जी-7 भागीदार देश और अतिथि अंतरराष्ट्रीय संगठनों के नेताओं के साथ नजर आए।
जर्मनी में वर्ल्ड लीडर्स के साथ जारी हुई तस्वीरों में पीएम मोदी की नेताओं के साथ गजब की केमिस्ट्री नजर आ रही है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने काफी गर्मजोशी के साथ जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज से भी मुलाकात की।
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी के म्यूनिख पहुंचे थे। जर्मनी में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया और भारत माता की जय के नारे लगाए।
वहां उन्होंने भारतीय समुदाय को संबोधित किया था। मोदी ने कहा था- आज 26 जून है जो डेमोक्रेसी के लिहाज से अहम है। आज से 47 साल पहले इसी समय उस डेमोक्रेसी को बंधक बनाने उसे कुचलने का प्रयास किया गया था। इसी दिन डेमोक्रेसी पर इमरजेंसी लगाई गई थी। इसके बाद लोकतंत्र की जीत हुई। भारत के लोगों ने लोकतंत्र को कुचलने का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से दिया।
मोदी ने अपनी यात्रा से पहले एक बयान में कहा, ‘‘शिखर सम्मेलन के सत्रों के दौरान मैं पर्यावरण, ऊर्जा, जलवायु, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य, आतंकवाद का मुकाबला, लैंगिक समानता और लोकतंत्र जैसे सामयिक मुद्दों पर जी-7 काउंटी, जी-7 भागीदार देशों और अतिथि अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ विचारों का आदान-प्रदान करूंगा।’’
ये भी पढ़ें : G-7 नेताओं ने उड़ाया पुतिन का मजाक, रूसी राष्ट्रपति की शर्टलेस तस्वीर देखकर जॉनसन बोले- क्या हम भी अपने कपड़े उतार दें?