G7 Summit : पीएम मोदी जो बाइडेन, जस्टिन ट्रूडो और इमैनुएल मैक्रों से मिले, ऐसी दिखी गर्मजोशी

G7 Summit : पीएम मोदी जो बाइडेन, जस्टिन ट्रूडो और इमैनुएल मैक्रों से मिले, ऐसी दिखी गर्मजोशी

बर्लिन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जर्मनी में सोमवार को अमेरिका को राष्ट्रपति जो बाइडेन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की। वहीं पीएम मोदी G7 देशों के प्रमुखों, जी-7 भागीदार देश और अतिथि अंतरराष्ट्रीय संगठनों के नेताओं के साथ नजर आए। जर्मनी में वर्ल्ड लीडर्स के साथ …

बर्लिन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जर्मनी में सोमवार को अमेरिका को राष्ट्रपति जो बाइडेन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की। वहीं पीएम मोदी G7 देशों के प्रमुखों, जी-7 भागीदार देश और अतिथि अंतरराष्ट्रीय संगठनों के नेताओं के साथ नजर आए।

शिखर सम्मेलन शुरू होने से पहले G-7 समिट में शामिल हो रहे सभी नेताओं ने ग्रुप फोटो खिंचवाई।
शिखर सम्मेलन शुरू होने से पहले G-7 समिट में शामिल हो रहे सभी नेताओं ने ग्रुप फोटो खिंचवाई।
जर्मनी में जी-7 समिट में हिस्सा लेने पहुंचे पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी मुलाकात की।
जर्मनी में जी-7 समिट में हिस्सा लेने पहुंचे पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी मुलाकात की।
समिट से पहले पीएम मोदी ने कई ग्लोबल लीडर्स से साथ तस्वीर खिंचाई। आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि पीएम मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो नजर आ रहे हैं।
फ्रेंच राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तस्वीर खिंचाई ।
फ्रेंच राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तस्वीर खिंचाई ।

पीएम नरेंद्र मोदी ने काफी गर्मजोशी के साथ जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज से भी मुलाकात की।

पीएम नरेंद्र मोदी जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज
पीएम नरेंद्र मोदी जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी के म्यूनिख पहुंचे थे। जर्मनी में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया और भारत माता की जय के नारे लगाए।

Image

वहां उन्होंने भारतीय समुदाय को संबोधित किया था। मोदी ने कहा था- आज 26 जून है जो डेमोक्रेसी के लिहाज से अहम है। आज से 47 साल पहले इसी समय उस डेमोक्रेसी को बंधक बनाने उसे कुचलने का प्रयास किया गया था। इसी दिन डेमोक्रेसी पर इमरजेंसी लगाई गई थी। इसके बाद लोकतंत्र की जीत हुई। भारत के लोगों ने लोकतंत्र को कुचलने का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से दिया।

Image

मोदी ने अपनी यात्रा से पहले एक बयान में कहा, ‘‘शिखर सम्मेलन के सत्रों के दौरान मैं पर्यावरण, ऊर्जा, जलवायु, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य, आतंकवाद का मुकाबला, लैंगिक समानता और लोकतंत्र जैसे सामयिक मुद्दों पर जी-7 काउंटी, जी-7 भागीदार देशों और अतिथि अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ विचारों का आदान-प्रदान करूंगा।’’

Image

आपको बता दें कि G-7 समूह दुनिया के सात सबसे अमीर देशों का समूह है, जिसकी अध्यक्षता अभी जर्मनी कर रहा है। इस समूह में ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका शामिल है। इसमें अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, सेनेगल, दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों को भी आमंत्रित किया गया है। इस बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडू सहित कई अन्य शीर्ष नेता हिस्सा ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें : G-7 नेताओं ने उड़ाया पुतिन का मजाक, रूसी राष्ट्रपति की शर्टलेस तस्वीर देखकर जॉनसन बोले- क्या हम भी अपने कपड़े उतार दें?

ताजा समाचार

Kanpur में यौन शोषण का मामला: ACP मोहसिन की पीएचडी की एनओसी निरस्त, पुलिस मुख्यालय के अफसरों के आदेश पर दर्ज कराएंगे बयान
Unnao में सड़क हादसा: एक्सप्रेस-वे पर पलटा लोडर, 26 दर्शनार्थी हुए घायल, खाटू श्याम व मेंहदीपुर बालाजी से दर्शन कर लौट रहे थे
छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से कार सवार चार युवक जिंदा जले
Lucknow News: बुजुर्ग के पेट से निकला 8 किलो का ट्यूमर, केजीएमयू के डॉक्टरों ने की सफल सर्जरी
‘अप्राकृतिक यौन संबंध’ बनाने से महिला ने किया इनकार तो युवक ने कर दिया रेप, जानें पूरा मामला
Kanpur में साइबर ठग गिरफ्तार: लोगों को डिजिटल अरेस्ट करते थे, एक आरोपी मदरसे का मौलाना तो दूसरा निकला इंजीनियर