पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय ने अशोकनगर में सहकारिता के क्षेत्र में हुए भ्रष्ट्रचार के मामले को लेकर शिवराज को लिखा पत्र

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय ने अशोकनगर में सहकारिता के क्षेत्र में हुए भ्रष्ट्रचार के मामले को लेकर शिवराज को लिखा पत्र

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अशोकनगर जिले में सहकारिता के क्षेत्र में हुए कथित भ्रष्ट्राचार के एक मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है। श्री सिंह ने श्री चौहान को लिखे अपने पत्र में बताया कि …

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अशोकनगर जिले में सहकारिता के क्षेत्र में हुए कथित भ्रष्ट्राचार के एक मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है। श्री सिंह ने श्री चौहान को लिखे अपने पत्र में बताया कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सहकारी उपभोक्ता भंडार अशोकनगर के अध्यक्ष, प्रबंधक एवं संचालक मंडल के सदस्यों द्वारा कूट रचित दस्तावेज तथा हस्ताक्षर का उपयोग कर एक फ़र्ज़ी संस्था का गठन किया गया है।

इस शिकायत को इंगित करते हुए श्री सिंह ने मुख्यमंत्री श्री चौहान से अनुरोध किया है कि वे अशोकनगर की सहकारी उपभोक्ता भंडार के संचालकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के लिये पुलिस अधीक्षक अशोकनगर को निर्देशित करने का कष्ट करें।

ये भी पढ़ें- भोपाल में 300 करोड़ रुपये कीमत की सरकारी जमीन अतिक्रमण से मुक्त- अधिकारी

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर