दिल्ली के पांच स्कूल भारत के टोप-10 में शामिल- मनीष सिसोदिया

दिल्ली के पांच स्कूल भारत के टोप-10 में शामिल- मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली के पांच सरकारी स्कूलों को भारत के शीर्ष 10 सरकारी स्कूलों में स्थान मिला है और यह उपलब्धि राजधानी के विभिन्न संस्थानों के प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण देकर संभव हो पायी है। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार ने प्रधानाध्यापकों के लिए प्रशिक्षण …

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली के पांच सरकारी स्कूलों को भारत के शीर्ष 10 सरकारी स्कूलों में स्थान मिला है और यह उपलब्धि राजधानी के विभिन्न संस्थानों के प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण देकर संभव हो पायी है। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार ने प्रधानाध्यापकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम बनाए हैं ताकि अन्य स्कूल भी इस सूची में शामिल हो सकें।

यह भी पढ़ें- Video: ‘हिजाब पहनने का हुक्म अल्लाह ने दिया’, ओवैसी ने HC के फैसले को गलत बताया

उल्लेखनीय है कि सिसोदिया के पास शिक्षा विभाग भी है । उपमख्यमंत्री एक शिक्षा मंत्री ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुये कहा कि एजुकेशन वर्ल्ड की रैंकिंग में दो सरकारी स्कूलों ने राज्य की सरकारी स्कूलों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है । एजुकेशन वर्ल्ड – शिक्षकों, अध्यपकों और अभिभावकों का ऐसा पोर्टल है जो हर साल स्कूलों की रैंकिंग निकालता है ।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के तीन अन्य स्कूलों ने भी शीर्ष 10 में जगह बनाई है। उन्होंने कहा, ‘‘यह बड़ी प्रसन्नता का विषय है और प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों एवं छात्रों के कठिन मेहनत का परिणाम है । इन स्कूलों के सभी प्रधानाध्यापकों को आईआईएम अहमदाबाद, कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय जैसे प्रमुख संस्थानों में विश्व स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।’’ सिसोदिया के साथ संवाददाता सम्मेलन के दौरान सभी पांच स्कूलों के प्रधानाध्यापक भी मौजूद थे ।

यह भी पढ़ें- गोपाल इटालिया की गिरफ्तारी से गुजरात के पटेल समाज में भारी रोष: केजरीवाल

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर