देहरादून: बाबा केदार के दर्शन के बाद बॉडी मसाज मशीन उतार रही लोगों की थकान

देहरादून: बाबा केदार के दर्शन के बाद बॉडी मसाज मशीन उतार रही लोगों की थकान

देहरादून, अमृत विचार। केदारनाथ धाम की लगभग 16 किमी चढ़ाई के बाद अब बॉडी मसाज मशीन आपकी सारी थकान काफूर कर देगी। जी हां पर्यटन विभाग की ओर से बाडी मसाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके लिए केदारनाथ व सोनप्रयाग में एक-एक मसाज सेंटर खोले गए हैं, जहां यात्रा की थकान मिटाने …

देहरादून, अमृत विचार। केदारनाथ धाम की लगभग 16 किमी चढ़ाई के बाद अब बॉडी मसाज मशीन आपकी सारी थकान काफूर कर देगी। जी हां पर्यटन विभाग की ओर से बाडी मसाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके लिए केदारनाथ व सोनप्रयाग में एक-एक मसाज सेंटर खोले गए हैं, जहां यात्रा की थकान मिटाने के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस वर्ष पर्यटन विभाग ने केदारनाथ व सोनप्रयाग में यह सेंटर स्थापित भी कर दिए गए।

चढ़ाई चढ़ने के बाद श्रद्धालुओं को हाथ-पैर व बदन दर्द की शिकायत होना सामान्य बात है लेकिन बॉडी मसाज मशीन लोगों को राहत दे रही है। पूर्व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यात्रा पड़ावों पर बाडी मसाज के लिए मशीन लगाने की घोषणा की थी जिसके चलते आखिरकार इस वर्ष यह सेवा शुरू हो चुकी है। बहरहाल आपको बता दें कि फूल बॉडी मसाज 15 मिनट के लिए 250 रुपये, केवल हाथ-पैर की मसाज के लिए प्रति 10 मिनट के हिसाब से सौ रुपये अदा करने होंगे।

जिला पर्यटन अधिकारी ने बताया कि केदारनाथ धाम में मंदिर मार्ग पर और सोनप्रयाग मुख्य बाजार में मसाज सेंटर स्थापित हुए 16 दिन हो चुके हैं। सेंटर में प्रति मशीन अब तक 700 से अधिक श्रद्धालुओं ने मसाज मसाज करा चुके हैं।